चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने नामांकन किया. नॉमिनेशन से पहले बीजेपी की ओर से चंडीगढ़ में एक रोड शो निकाला गया. रोड शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे.
इस दौरान रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ता ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेताया कि जो भी कार्यकर्ता बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाएगा उसका चालान कर दिया जाएगा.
बता दें कि जितने भी कार्यकर्ता पहुंचे थे, उनमें से ज्यादातर बिना हेलमेट के ही पहुंचे और कई बाइक्स पर तीन-तीन बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे. ऐसे में कार्यकर्ताओं को रोड शो में हिस्सा लेने से रोक दिया गया.
बता दें कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर किरण खेर का मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व रेल मंत्री रहे पवन बंसल से होगा. 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की किरण खेर ने पवन बंसल को हरा दिया था. लेकिन इस बार मुकाबला काफी रोमांचक लग रहा है.