चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने सोमवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 (khelo india youth games 2021) की तैयारियां को लेकर अहम बैठक की. बैठक में उन्होंने हरियाणा की मेजबानी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने का आदेश दिया.
हरियाणा में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 हरियाणा के लिए कई मायनों में खास होंगे. एक ओर जहां 8 हजार से अधिक एथलीट इन खेलों में भाग लेंगे तो वहीं खेल के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर स्थापित हरियाणा की पहचान और पुख्ता होगी. हरियाणा सरकार द्वारा इस भव्य आयोजन को प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए यादगार बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. अतिरिक्त प्रधान सचिव ने बताया कि 7 मई को पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का भव्य लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत होंगे.
अमित अग्रवाल ने कहा कि इस लॉन्च कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर और लोगो भी जारी किया जाएगा. अतिरिक्त प्रधान सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत समय रेखा तैयार की जानी चाहिए. शहर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों व खेल परिसरों, जहां ये खेल आयोजित किए जाएंगे, वहां शुभंकर या अन्य आकर्षक प्रतीक चिन्हों के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि 4 जून से 13 जून, 2022 तक होने वाले प्रत्येक खेल आयोजन में प्रसिद्ध लोक कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा जाएगा. ये लोक कलाकार हरियाणा की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे. इसके अलावा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को बढ़ावा देने के लिए एक वाहन, जिस पर मशाल व शुभंकर लगा होगा, प्रदेशभर का दौरा करेगा. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक हितधारक इस भव्य आयोजन में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें.
'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' का आयोजन 4 से 13 जून के बीच होगा. इन खेलों को संयुक्त रूप से राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय आयोजित करवाता है. इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल होंगे. जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांगता, मलखम्ब और योगासन शामिल हैं. ये खेल आयोजन पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 4 से 13 जून तक आयोजित होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021
दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन- बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.
कोविड की वजह से टल गया था आयोजन- जनवरी 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. जनवरी 2022 में भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पंचकूला में इसकी ओपनिंग सेरमनी के जरिए औपचारिक आगाज करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 4 से 13 जून के बीच होना तय हुआ है. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे.