चंडीगढ़ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का दो दिवसीय हरियाणा दौरा संपन्न हो (JP Nadda Haryana Visit) चुका है. जेपी नड्डा के दो दिन के प्रवास के बाद हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रेस वार्ता की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का हरियाणा दौरा बेहद अहम रहा. विनोद तावड़े ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पूरे देश में प्रवास की श्रृंखला चल रही है. इसी क्रम में वो 2 से 3 सितंबर तक हरियाणा प्रवास पर थे.
हरियाणा दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने पंचकूला पहुंचकर माता मनसा देवी (Mansa Devi temple in Panchkula) के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने बूथ स्तर पर जाकर पार्टी की सक्रियता का जायजा लिया. तावड़े ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दो दिवसीय दौरे का मकसद केंद्र और हरियाणा में भविष्य के लक्ष्य को स्थापित करना है, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक और इलेक्टोरल मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिन पार्टी मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने कैथल में जनसभा को संबोधित भी किया.
![JP Nadda Haryana Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16274117_jp3.jpg)
हरियाणा दौरे पर रहे जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में सांसद और विधायकों के साथ कार्यकर्ता मौजूद भी रहे. हरियाणा कोर कमेटी की बैठक (BJP core committee meeting in Haryana) में आने वाले दिनों में कौन से राजनीतिक मुद्दों पर आगे काम करना है, इस पर मंथन किया गया. सरकार की योजना लाभार्थियों तक पहुंचाने को लेकर बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. साथ ही हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.
हरियाणा बीजेपी प्रभारी ने कहा कि जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में हरियाणा की जनता की अपेक्षा पर खरे उतरने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया है. रोडमैप के मुताबिक दो साल के भीतर कौन-सी जन हितैषी योजनाएं हो सकती हैं, इस पर मंथन करने को कहा गया है. वहीं गठबंधन सरकार में अच्छे से समन्वय बने इसको लेकर एक समिति बनाने पर चर्चा की गई है. साथ ही हर महीने दोनों संगठनों (बीजेपी-जेजेपी) के अध्यक्षों को मिलकर कार्य और बैठक करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
![JP Nadda Haryana Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16274117_jp4.jpg)