चंडीगढ़: मंगलवार को देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रदेशभर में फ्री कोरोना वैक्सीन कैंप लगाएगी. इससे पूर्व सुबह पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी जिलों में स्थापित ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं पर आयोजित प्रार्थना सभा में जाकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नमन करेंगे.
ये भी पढ़े- हरियाणा कांग्रेस जिला पर्यवेक्षकों के साथ शैलजा और विवेक बंसल ने की बैठक
वहीं आज प्रदेशभर में जेजेपी, युवा जेजेपी, जननायक सेवादल, इनसो के कार्यकर्ताओं ने जननायक चौ. देवीलाल की प्रतिमाओं पर जाकर साफ-सफाई की. जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जननायक स्व. चौधरी देवीलाल ने अपने जीवनकाल में हमेशा गरीब किसान, कमेरे वर्ग की सहायता की, जिसके कारण वे जननायक कहलाए.
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष की 6 अप्रैल को पुण्यतिथि है और इस दिन उनकी विचारधारा में विश्वास रखने वाली जेजेपी श्रद्धाभाव से ताऊ को याद करते हुए उन्हें नमन करेगी.
ये भी पढ़े- किसानों के विरोध पर गृह मंत्री का बयान- हमें झंडे दिखाओ, हमारे पुतले फूंको और हम देखेंगे
निशान सिंह ने कहा कि दोबारा से कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए जेजेपी ने ताऊ की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी 22 जिलों में आम जन तक मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जननायक चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक जिले में जेजेपी द्वारा फ्री कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे.