चंडीगढ़: अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष जगजीत सिंह कंग कांग्रेस में शामिल हो गए है. पूर्व रेल मंत्री और चंडीगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बंसल ने कहा कि लगभग हर रोज ही दूसरी पार्टियों के नेता पार्टियां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा चंडीगढ़ कांग्रेस का प्रचार जोरों पर है. पार्टी शहर में एक मजबूत आधार बना चुकी है. जबकि भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया है. उन्होंने कहा भाजपा चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में फेल साबित हुई है.
शत्रुघ्न सिन्हा और प्रियंका गांधी के चंडीगढ़ आने को लेकर बंसल ने कहा कि वे दोनों पार्टी के मुख्य प्रचारक हैं. वे चंडीगढ़ आएंगे या नहीं इसका फैसला पार्टी करेगी. अगर आते हैं तो हमें बड़ी खुशी होगी.
इसके अलावा बंसल ने चंडीगढ़ के गांव को पंचायत से हटाकर नगर निगम में जोड़ने के मामले पर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गांव के लोगों के साथ धोखा किया है. उन्होंने गांव वालों के विरोध के बावजूद चंडीगढ़ के 10 गांवों को नगर निगम में मिला लिया. जोकि सरासर गलत है.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ भाजपा ने गांव को शहर में तो मिला लिया है, लेकिन उनमें शहर जैसा विकास नहीं करवाया है. गांव में जगह-जगह कचरे के ढेर दिखाई देते हैं. तो वही गांव के लोगों के रोजगार के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया. बंसल ने कहा कि अगर चंडीगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम गांव के लोगों को लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. जितना संभव हो सकेगा गांवो का शहर जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.