ETV Bharat / city

हरियाणा के बाद राजस्थान में भी जेजेपी का 'रणघोष', इनसो के स्थापना दिवस पर संगठन विस्तार का ऐलान

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) हरियाणा से बाहर अपना विस्तार करने में जुट गई है. पार्टी राजस्थान में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ने की तैयारी कर रही है. जेजेपी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ने अपना 20वां स्थापना दिवस (INSO Foundation Day) शुक्रवार को जयपुर में मनाया. इस कार्यक्रम का नाम रखा गया रणघोष. जिस जोर शोर से कार्यक्रम किया गया उससे साफ है कि अब जेजेपी की नजर राजस्थान पर भी है. कार्यक्रम में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मंत्री अनूप धानक और दिग्विजय चौटाला समेत कई बड़े नेता पहुंचे.

INSO Foundation Day
INSO Foundation Day
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:20 PM IST

जयपुर: इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना 5 अगस्त 2003 को हुई थी. इनसो के स्थापना दिवस (INSO Foundation Day) पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के टैगोर ऑडिटोरियम में पार्टी ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पूरे राजस्थान से युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भारी भीड़ से गदगद इनसो और जेजेपी नेताओं ने युवाओं से राजस्थान की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि यह सरकार ग्रामीण आधारभूत ढांचा स्थापित करने में पूरी तरह से फेल रही है. राजस्थान की व्यवस्था में सुधार करने के लिए किए जाने वाले संघर्ष में जननायक जनता पार्टी और इनसो यहां के लोगों का पूरा साथ देगी. बड़ी बात ये है कि जेजेपी और इनसो जिस तरह से राजस्थान में सक्रिय हो रही है उससे साफ है कि जेजेपी अब हरियाणा से बाहर दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने और अपना विस्तार करना चाह रही है. राजस्थान से देवीलाल परिवार का पुराना सियासी नाता रहा है. स्थापना दिवस के मौके पर इनसो ने इसी को नजर में रखते हुए अपने मिशन राजस्थान की शुरुआत कर दी है.

INSO Foundation Day in jaipur
इनसो के कार्यक्रम में उमड़ी युवाओं की भीड़.

टैगोर ऑडिटोरियम जयपुर (Tagore Auditorium Jaipur) में हुए कार्यक्रम के मंच से जेजेपी और इनसो नेताओं ने कई बड़े वादे किये. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं से हरियाणा की तर्ज पर निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का भरोसा दिलाया. उन्होंने इसके लिए हाथ उठाकर सहमति मांगी तो युवाओं ने जोशीले अंदाज में उनका समर्थन किया. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे इस मुद्दे पर राजस्थान के युवाओं के संघर्ष में शामिल हैं.

उपमुख्यमंत्री ने इनसो द्वारा की गई सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए युवाओं से कहा कि पूर्व सांसद एवं जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में नॉर्थ इंडिया की सबसे बड़ी छात्र इकाई इनसो के 10 हजार युवाओं द्वारा नेत्रदान के लिए फॉर्म भरकर किया गया संकल्प गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है. दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को राजस्थान के सभी 33 जिलों में संगठन का विस्तार करने का संकल्प दिलाया और कहा कि आगामी 26 अगस्त को होने वाले कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव (INSO in Rajasthan student union election) की भी रणनीति बनाएं.

INSO Foundation Day in jaipur
इनसो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.

इनसो के पूर्व अध्यक्ष और जेजेपी के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा इनसो नामक छात्र संगठन का जो पौधा पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला ने वर्ष 2003 में लगाया था, वह आज वट-वृक्ष बन चुका है. इस संगठन से आम घरों के बच्चे सामाजिक कार्यों के साथ-साथ राजनीति में भी आगे बढ़ रहे हैं. दिग्विजय ने इनसो के स्थापना दिवस पर राजस्थान की व्यवस्था-परिवर्तन का रणघोष करते हुए युवाओं से राज्य सरकार को बदलने का आह्वान किया. दिग्विजय चौटाला ने राजस्थान के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इस भूमि से उनका सात पुश्तों का नाता है. न तो राजस्थान हमारे लिए पराया है और न हम राजस्थान के लिए. देश के भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को राजस्थान ने ही सीकर से संसद तक पहुंचाया था. अजय सिंह चौटाला दाता रामगढ़ और नोहर से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे.

INSO Foundation Day in jaipur
इनसो स्थापना दिवस में दिग्विजय चौटाला.

दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला (Ajay Chautala) राजस्थान से दो बार विधायक रह चुके हैं. अजय चौटाला पहली बार 1989 में सीकर जिले के दातां रामगढ़ सीट से विधायक बने. इसके बाद वे 1993 में हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये. अजय चौटाला ने अपनी पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी से की है. अजय चौटाला यहां से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमए और एलएलबी हैं. अजय चौटाला के दादा और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल 1989 में सीकर से सांसद बने थे.

जयपुर: इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना 5 अगस्त 2003 को हुई थी. इनसो के स्थापना दिवस (INSO Foundation Day) पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के टैगोर ऑडिटोरियम में पार्टी ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पूरे राजस्थान से युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में भारी भीड़ से गदगद इनसो और जेजेपी नेताओं ने युवाओं से राजस्थान की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि यह सरकार ग्रामीण आधारभूत ढांचा स्थापित करने में पूरी तरह से फेल रही है. राजस्थान की व्यवस्था में सुधार करने के लिए किए जाने वाले संघर्ष में जननायक जनता पार्टी और इनसो यहां के लोगों का पूरा साथ देगी. बड़ी बात ये है कि जेजेपी और इनसो जिस तरह से राजस्थान में सक्रिय हो रही है उससे साफ है कि जेजेपी अब हरियाणा से बाहर दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ने और अपना विस्तार करना चाह रही है. राजस्थान से देवीलाल परिवार का पुराना सियासी नाता रहा है. स्थापना दिवस के मौके पर इनसो ने इसी को नजर में रखते हुए अपने मिशन राजस्थान की शुरुआत कर दी है.

INSO Foundation Day in jaipur
इनसो के कार्यक्रम में उमड़ी युवाओं की भीड़.

टैगोर ऑडिटोरियम जयपुर (Tagore Auditorium Jaipur) में हुए कार्यक्रम के मंच से जेजेपी और इनसो नेताओं ने कई बड़े वादे किये. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं से हरियाणा की तर्ज पर निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का भरोसा दिलाया. उन्होंने इसके लिए हाथ उठाकर सहमति मांगी तो युवाओं ने जोशीले अंदाज में उनका समर्थन किया. इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे इस मुद्दे पर राजस्थान के युवाओं के संघर्ष में शामिल हैं.

उपमुख्यमंत्री ने इनसो द्वारा की गई सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए युवाओं से कहा कि पूर्व सांसद एवं जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में नॉर्थ इंडिया की सबसे बड़ी छात्र इकाई इनसो के 10 हजार युवाओं द्वारा नेत्रदान के लिए फॉर्म भरकर किया गया संकल्प गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है. दुष्यंत चौटाला ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को राजस्थान के सभी 33 जिलों में संगठन का विस्तार करने का संकल्प दिलाया और कहा कि आगामी 26 अगस्त को होने वाले कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव (INSO in Rajasthan student union election) की भी रणनीति बनाएं.

INSO Foundation Day in jaipur
इनसो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.

इनसो के पूर्व अध्यक्ष और जेजेपी के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा इनसो नामक छात्र संगठन का जो पौधा पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला ने वर्ष 2003 में लगाया था, वह आज वट-वृक्ष बन चुका है. इस संगठन से आम घरों के बच्चे सामाजिक कार्यों के साथ-साथ राजनीति में भी आगे बढ़ रहे हैं. दिग्विजय ने इनसो के स्थापना दिवस पर राजस्थान की व्यवस्था-परिवर्तन का रणघोष करते हुए युवाओं से राज्य सरकार को बदलने का आह्वान किया. दिग्विजय चौटाला ने राजस्थान के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इस भूमि से उनका सात पुश्तों का नाता है. न तो राजस्थान हमारे लिए पराया है और न हम राजस्थान के लिए. देश के भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को राजस्थान ने ही सीकर से संसद तक पहुंचाया था. अजय सिंह चौटाला दाता रामगढ़ और नोहर से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे.

INSO Foundation Day in jaipur
इनसो स्थापना दिवस में दिग्विजय चौटाला.

दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला (Ajay Chautala) राजस्थान से दो बार विधायक रह चुके हैं. अजय चौटाला पहली बार 1989 में सीकर जिले के दातां रामगढ़ सीट से विधायक बने. इसके बाद वे 1993 में हनुमानगढ़ जिले के नोहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये. अजय चौटाला ने अपनी पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी से की है. अजय चौटाला यहां से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमए और एलएलबी हैं. अजय चौटाला के दादा और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल 1989 में सीकर से सांसद बने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.