चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. राज्य में दिन पर दिन चढ़ रहे सियासी पारे के बीच पार्टियों का घोषणा पत्र जारी करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. जहां शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, वहीं इनेलो ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों के हितो का ध्यान रखा है.
अनुबंध कर्मचारियों को रिझाने के लिए चला दांव
इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में अनुबंध कर्मचारियों का खास ख्याल रखा है. इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में ये ऐलान किया है कि अगर हमारी सरकार आती है तो अनुबंध कर्मचारियों को 58 साल की आयु तक नौकरी से नहीं हटाया जाएगा.
आपको बता दें कि अनुबंध कर्मचारी आए दिन अपनी किसी न किसी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं और रोजी रोटी की चिंता जाहिर करते हैं. जिसे देखते हुए इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में ये ऐलान किया किसी भी अनुबंध कर्मचारी को 58 साल की उम्र से पहले नौकरी से हटाया नहीं जाएगा.
यानी ये कहें कि कच्चे कर्मचारियों की नौकरी लगी तो रिटायरमेंट तक नो टेंशन, लेकिन बड़ी बात ये भी है कि क्या इनेलो इस घोषणा के साथ ऐसे अनुबंधित कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा का जिक्र भी करती है या नहीं.
प्रदेश में इन वोटर्स की अच्छी खासी संख्या
आपको बता दें कि हरियाणा की राजनीति में अनुबंध कर्मचारी अहम भूमिका निभाते हैं. प्रदेश में इन वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है. इसलिए भी इनेलो ने दांव चला है ताकि वो सत्ता वापसी का रास्ता बना सके.
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
- पंजाब समान वेतनमान
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना
- पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए
- कच्चे कर्मियों के लिए समान काम-समान वेतन
- अनुबंध कर्मियों के लिए सेवा सुरक्षा
- हरियाणा रोडवेज में की किलोमीटर स्कीम रद्द की जाए
- जनसेवा के विभागों में ठेका प्रथा खत्म करना
ये संगठन कर रहे आंदोलन
कंप्यूटर शिक्षक संघ, शिक्षा प्रेरक, होलस्टिक यूनिवर्सिटीज अनुबंधित टीचर्स एसोसिएशन, रोडवेज कर्मचारी, गेस्ट टीचर्स, सफाई कर्मचारी संघ
अनुबंध क्या होता है
अनुबंध आधारित जॉब्स / कॉन्ट्रैक्ट जॉब्स / सर्विस या संविदा नौकरी ऐसे शब्दों को अक्सर राज्य या केंद्र सरकार विभिन्न डिपार्टमेंट में अंशकालिक (पार्टटाइम) / अस्थाई नौकरी की भर्ती के लिए प्रयोग करती हैं. कॉन्ट्रैक्ट टीचर, कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर, कॉन्ट्रैक्ट डॉक्टर, कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध कर्मचारी आजकल लगभग हर विभाग में सबसे अधिक प्रचलित शब्द है. यह अंशकालिक कॉन्ट्रैक्ट जॉब्स अधिकतर एक या दो वर्ष की समय अवधि के लिए होते हैं या फिर पूर्णरूपेण अस्थाई. अनुबंध अवधि या सेवा समाप्त होने के बाद अनुबंधित सेवा की अवधि में वृद्धि करना या तो कार्य की उपलब्धता या फिर संगठन पर निर्भर करता है.