चंडीगढ़: राष्ट्रीय जन लोक पार्टी (Rashtriya Jan Lok Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर हरियाणा में इनेलो (INLD) के साथ मिलकर चलने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) पूरे देश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने किसानों के आंदोलन (Farmers movement) के लिए अपने पद को त्याग दिया. वो तन-मन-धन से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और कृषि कानूनों (Farm laws) को रद्द करने के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.
शेर सिंह राणा ने कहा कि इनेलो नेता के इस बलिदान और किसानों के प्रति उनकी सकारात्मक सोच से प्रभावित होकर उन्होंने ये निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसान, मजदूर और गरीब का दर्द समझने वाला कोई है तो वो सिर्फ अभय सिंह चौटाला हैं. राणा ने कहा कि अभय चौटाला ने अपनी विधानसभा सदस्यता को भी किसानों के लिए त्याग दिया है जो हर नेता ऐसा नहीं कर सकता. ये कदम किसानों के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दिखाती है.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामला: अभय चौटाला ने HSSC के अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप
वहीं प्रेसवार्ता में आए अभय चौटाला ने कहा कि शेर सिंह राणा गरीबों और किसानों की आवाज उठाते रहे हैं. पिछले विधानसभा में उनकी पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया था. अब इनेलो और राष्ट्रीय जन लोक पार्टी दोनों साथ मिलकर हरियाणा में गरीबों और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी.