चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने कहा है कि यदि चंडीगढ़ में कोरोना संकट गहराता है तो सिटको के तीनों होटलों माउंट व्यू, शिवालिक व्यू और पाक न्यू को कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा.
चंडीगढ़ में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर
प्रशासन की ओर से बेड्स की संख्या बढ़ाने के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल के बाद अब सेक्टर-8 के सरकारी स्कूल के बैडमिंटन हॉल, पीजीआई के पास इंफोसिस की सराय और सेक्टर-27 के अरबिंदो स्कूल में भी कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं.
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां
इसके अलावा चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से 10 मई से लेकर 8 जून तक के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. छुट्टियों के दौरान टीचर्स को स्कूल नहीं आना पड़ेगा और ना ही बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लेनी होंगी.
लेकिन स्कूलों में कार्यरत प्रिंसिपल, हेड मास्टर और नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल आना होगा. स्कूलों में जरूरत के हिसाब से 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में निजी कंपनी ने बनाया 70 बेड का अस्थाई अस्पताल, कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का होगा इलाज