चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक अहम फैसला लिया है. हरियाणा में किसानों की सुविधा के लिए गांवों और मंडियों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) जल्द ही करीब 691 किलोमीटर लंबाई की 264 नई ग्रामीण लिंक सड़कों का निर्माण करने जा रहा है. इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 265.82 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड करीब 691 किलोमीटर लंबाई की 264 नई ग्रामीण लिंक सड़कों का निर्माण करेगा. इन सड़कों का निर्माण पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, जींद, भिवानी, हिसार, सिरसा, झज्जर, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में किया जाएगा.
इन सड़कों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि-26 योजना के तहत 207.65 करोड़ रुपये सॉफ्ट लोन के रूप में मांगे जाएंगे.