ETV Bharat / city

धारा-370 हटने के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, कश्मीरी छात्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा - हरियाणा विधानसभा

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाते हुए प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 17 अगस्त तक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी.

हाई अलर्ट
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:28 AM IST

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर में धारा-370 पर केंद्र के निर्णय के मद्देनजर हरियाणा में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राज्य में एजेंसियों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है साथ ही मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि जम्मू-कश्मीर के व्यक्तियों विशेषकर विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

17 अगस्त तक अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी
उधर, हरियाणा विधानसभा में केंद्र सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु ने एडवाइजरी जारी की है. झूठे संदेशों पर भी कड़ी नजर रखी जाए, ताकि अफवाह न फैले. एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि कश्मीर के छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी. 17 अगस्त तक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी.

कश्मीरी पंडित 10 दिन पहले ही मना रहे आजादी का जश्न
कश्मीरी पंडितों ने सीएम मनोहर लाल से विधानसभा में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि 70 साल से हम टॉर्चर झेल रहे थे, अब हमने स्वतंत्रता दिवस से 10 दिन पहले ही आजादी का जश्न मना लिया है. अब चाहे हमें कश्मीर की सरजमीं पर एक कमरा ही क्यों न मिले, हम उसी में जिंदगी गुजर बसर कर लेंगे.

चंडीगढ़: जम्मू-कश्मीर में धारा-370 पर केंद्र के निर्णय के मद्देनजर हरियाणा में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राज्य में एजेंसियों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है साथ ही मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि जम्मू-कश्मीर के व्यक्तियों विशेषकर विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

17 अगस्त तक अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी
उधर, हरियाणा विधानसभा में केंद्र सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु ने एडवाइजरी जारी की है. झूठे संदेशों पर भी कड़ी नजर रखी जाए, ताकि अफवाह न फैले. एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि कश्मीर के छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी. 17 अगस्त तक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी.

कश्मीरी पंडित 10 दिन पहले ही मना रहे आजादी का जश्न
कश्मीरी पंडितों ने सीएम मनोहर लाल से विधानसभा में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि 70 साल से हम टॉर्चर झेल रहे थे, अब हमने स्वतंत्रता दिवस से 10 दिन पहले ही आजादी का जश्न मना लिया है. अब चाहे हमें कश्मीर की सरजमीं पर एक कमरा ही क्यों न मिले, हम उसी में जिंदगी गुजर बसर कर लेंगे.

Intro:Body:

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर केंद्र के निर्णय के मद्देनजर हरियाणा में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य में एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के व्यक्तियों विशेषकर विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।



मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, हरियाणा विधानसभा में केंद्र सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु ने एडवाइजरी जारी की है। झूठे संदेशों पर भी कड़ी नजर रखी जाए, ताकि अफवाह न फैले।  एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि कश्मीर के छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी। 17 अगस्त तक भीड़भाड़ वाले व संवेदनशील इलाकों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी।



सीएम से कश्मीरी पंडित बोले- 10 दिन पहले आजादी का जश्न



कश्मीरी पंडितों ने सीएम मनोहर लाल से विधानसभा में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 70 साल से हम टार्चर झेल रहे थे, अब हमने स्वतंत्रता दिवस से 10 दिन पहले ही आजादी का जश्न मना लिया है। अब चाहे हमें कश्मीर की सरजमीं पर एक कमरा ही क्यों न मिले, हम उसी में जिंदगी गुजर बसर कर लेंगे। 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.