हिसार: देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जिससे बारिश की गतिविधियां भी कम हो गईं. कुछ ऐसी ही स्थिति हरियाणा की भी है. इस बीच मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में मानसून की सक्रियता कम है. इसकी वजह से आज हरियाणा में मौसम शुष्क (Dry weather in Haryana) बना रहेगा. हालांकि आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के अधिकांश हिस्सों (Weather Forecast) गुजरात क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों, पश्चिम मध्यप्रदेश, और उत्तराखंड सौराष्ट्र और कच्छ के बाकी हिस्से राजस्थान हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू, कश्मीर लद्दाख और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्से के कुछ हिस्सों से पीछे हट गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान पर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है. समुद्रतल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर अपनी धुरी के साथ ट्रफ लगभग 67 डिग्री सेल्सियस पूर्व के साथ 30 डिग्री उत्तर में चलती है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 3.1 किमी दूर पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर चला गया है.
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 अक्टूबर को पूरे दिन हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद 5 अक्टूबर से हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana) शुरू होगी. शाम के समय हल्की बारिश होगी, बहुत तेज बारिश की संभावना नहीं है. 6 अक्टूबर को हल्की और 7 अक्टूबर को मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट होगी. यह 29 से 30 डिग्री पर पहुंच जाएगे. 8 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काईमेट के अनुसार, इसके बाद हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) खत्म हो सकता है. वहीं अगले चार-पांच दिनों के बीच सुबह के समय हवा की रफ्तार थमी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तीन दिनों में हरियाणा में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. सोमवार को दिन में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा.