1. प्रदेश में सोमवार को मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 395
हरियाणा में सोमवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1213 हो गई है. एक्टिव केस 395 हैं.
2. किसानों के साथ धरने पर बैठे सुरजेवाला, बोले- धान की जगह मक्का-दाल उगी तो छोड़ दूंगा राजनीति
सरकार की ओर से पानी बचाने को लेकर चलाई जा रही 'मेरा जल, मेरी विरासत' योजना के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इस योजना के तहत किसान को धान की खेती की जगह अन्य खेती करने को कहा गया है.
3. हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DCR मशीन से कर रहे धान की रोपाई
किसान अब मजदूरों की जगह डीसीएलआर नाम की मशीन का इस्तेमाल धान की रोपाई के लिए कर रहे हैं. मजदूर जहां एक एकड़ में धान की रोपाई करने के लिए एक दिन का समय लेते थे वहीं ये मशीन एक एकड़ में धान की रोपाई मात्र 30 मिनट में कर देती है.
4. चंडीगढ़: हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी 95 वर्षीय बलबीर सिंह सीनियर का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ सेक्टर-25 के शमशान घाट में किया गया.
5. बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
दुनियाभर में गोल मशीन के नाम से मशहूर पदमश्री बलबीर सिंह सीनियर ने आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली. तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 95 वर्षीय बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
6. हरियाणा में क्रिकेट खेलने पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने गन्नौर में क्रिकेट खेला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
7. चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 7 शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स, यहां देखें शेड्यूल
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लेह और धर्मशाला के लिए उड़ाने शुरू हो चुकी हैं. कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से फ्लाइट्स का शेड्यूल भी जारी किया गया है.
8. चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ ने बताए हवाई यात्रा के नियम, देखें वीडियो
दो महीने बंद रहने के बाद भारत में 25 मई से घरेलू विमान यात्रा शुरू हो गई. चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
9.राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मजदूरों पर झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं- अनिल विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. विज ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा झूठी सहानुभूति दिखा रहे हैं.
10.गुरुग्राम: एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले कैब चालकों को मूवमेंट पास से मिली छूट
अब गुरुग्राम से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाने वाले कैब चालक को मूवमेंट पास रखना जरूरी नहीं होगा. गुरुग्राम प्रशासन ने आदेश में कहा है कि यात्री के कन्फर्म टिकट के जरिए कैब आवाजाही कर सकेंगे. प्रशासन ने ये भी कहा है कि चालक और अंदर बैठे यात्री को मास्क पहनना जरूरी होगा. सोमवार से घरेलू विमान की उड़ानें शुरू हो गई हैं.