1. कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार की शाम दिशानिर्देश जारी करते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है.
2. रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा
हरियाणा में रविवार को 23 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई. वहीं तेजी से मरीज कोरोना वायरस को मात भी दे रहे हैं. रविवार को 48 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई.
3. खबर का असर: गुरुग्राम में कोरोना पीड़ित को किया गया कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती
गुरुग्राम में एक कोरोना पीड़ित को कोविड 19 स्पेशल अस्पताल में भर्ती किया गया और ये तब हुआ जब ईटीवी भारत हरियाणा ने इस मामले में प्रमुखता से खबर चलाई. विस्तार से पढ़ें क्या है पूरा मामला...
4. हेलमेट की तरह मास्क पहनने के लिए भी कानून बनाया जाए- विज
गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जिस प्रकार से हेलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार से मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.
5. रोहतक PGI में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सील
रोहतक में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, इनमें से चार मरीज पीजीआई से सम्बंध रखते थे, जिनमें से दो सफाई कर्मचारी, एक एम्बुलेंस ड्राइवर और एक पीजीआई में सर्विस करने वाले डॉक्टर की पत्नी हैं. वहीं वार्ड-2 के लेबर रूम में हाई डेफिसियेंसी यूनिट में गुरुग्राम की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई.
6. पंचकूला स्थित श्री चंडी माता मंदिर को सरकार ने लिया अपने अधीन
पंचकूला स्थित श्री चंडी माता मंदिर को सरकार ने अपने अधीन ले लिया है. बता दें कि हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ का नाम भी इसी मंदिर के नाम से पड़ा था.
7. पहले मजदूरों का पलायन, अब सोशल डिस्टेंसिंग, मुश्किल हुआ मारुति का प्रोडक्शन
12 मई से मारुति के मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू हुआ है. लेकिन अभी तक प्रोडक्शन पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा है. मारुति सुजुकी के कामगार यूनियन के महासचिव के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेन्युफेक्चरिंग में काफी परेशानी आ रही हैं.
8. LOCKDOWN: हांसी में दुकान मालिकों ने 1 महीने का किराया किया माफ
हिसार के हांसी में कपड़ा एसोसिएशन से जुड़ी दुकानों के मालिकों ने एक महीने का किराया माफ कर दिया है. व्यापारियों के इस फैसले की सराहना करते हुए एसपी ने सभी दुकान मालिकों को फूल देकर उनका आभार व्यक्त किया है.
9. नूंह: पति-पत्नी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, एक शख्स की मौत
नूंह में पति-पत्नी विवाद में लड़की पक्ष के घरवालों ने लड़के पक्ष के परिजनों पर हमला कर दिया. इस हमले में लड़के पक्ष के एक परिजन की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
10. पलवल: किसानों को नहीं मिल रहे धान की बुवाई के लिए मजदूर
लॉकडाउन से पहले बाहर के मजदूर किसान की धान की रोपाई करने के लिए आते थे. लेकिन कोरोना की वजह से बाहर के मजदूर अब रोपाई करने के लिए नहीं आ रहे हैं. जिस वजह से किसान अब परेशान हो गया है.