1. जगाधरी अनाज मंडी में इनेलो करेगी प्रदर्शन
यमुनानगर की जगाधरी अनाज मंडी में आज इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान इनेलो खाद की बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने, गेहूं की खरीद करने को लेकर प्रदर्शन करेगी और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम को ज्ञापन सौपेंगे.
2. प्रचार पर 24 घंटे की रोक के बाद धरने पर ममता बनर्जी
केंद्र सरकार, सेंट्रल फोर्स और चुनाव आयोग पर तीखे बयान दे रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लग गई है. इलेक्शन कमीशन ने सोमवार शाम को इसकी घोषणा की. यह रोक सोमवार रात 8 बजे से शुरू हो गई. वहीं, ममता ने इस फैसले को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया है. उन्होंने इसके विरोध में मंगलवार दोपहर 12 बजे कोलकाता में गांधी मूर्ति के सामने धरना देने का ऐलान किया है.
3. जंतर-मंतर पर अनशन कर सकते हैं किसान
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अब दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन कर सकते हैं. इसे लेकर किसान संगठनों ने नई दिल्ली के डीसीपी से अनशन करने की अनुमति मांगी है.
4. मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज दोहरे हत्याकांड में आज सुनवाई
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज दोहरे हत्याकांड के मामले में आज सुनवाई होगी. कुछ दिन पहले ही उन्हें पंजाब से उत्तर प्रदेश लाया गया था.
5. भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक आज
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिसे पायने के बीद आज दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बैठक होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बन सकती है.