ETV Bharat / city

बीजेपी ने चार नेताओं को किया निष्कासित, इस दिन होगी सब इंस्पेक्टर पद की लिखित परीक्षा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news-9-am-4-september
Haryana top ten news-9-am-4-september
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 9:05 AM IST

1. लाठीचार्ज मामले में करनाल उपायुक्त को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, कांग्रेस ने की थी शिकायत

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज (lathi charge on farmers karnal) के मामले में मानव अधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने संज्ञान लिया है. बता दें कि इस मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने आयोग को शिकायत दी थी.

2. हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित (Haryana BJP 4 leaders expelled) कर दिया है. जिसमें भिवानी से तीन और गुरुग्राम से एक नेता शामिल है.

3. हरियाणा में इस दिन होगी सब इंस्पेक्टर महिला और पुरुष पद के लिए लिखित परीक्षा

हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष और महिला पद की लिखित परीक्षा (Haryana Police Sub Inspector Exam) सुबह और शाम दो सत्रों में ये परीक्षा होगी. पहले सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक ये परीक्षा होगी.

4. INLD सुप्रीमो ओपी चौटाला का बड़ा वादा, 'सरकार बनी तो युवाओं को देंगे नौकरी, चाहे कोई भी सजा मिले'

इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (INLD Leader Om Prakash Chautala) ने कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार आने पर हर युवा को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाएगी.

5. 12 साल से बेटे की मर्डर मिस्ट्री अपने बूते सुलझाने में जुटा बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बंद की फाइल

चंडीगढ़ में मर्डर मिस्ट्री का एक ऐसा केस है. जो 12 साल से सुलझ नहीं पा रहा. मृतक के पिता को यकीन नहीं कि ये आत्महत्या है. वहीं पुलिस ने अपनी तरफ से इस केस की फाइल बंद कर दी.

6. अमेरिका से निसिंग पहुंचा युवक का शव, 27 दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी मौत

6 अगस्त को अमेरिका में करनाल के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत (Baljindra death road accident America) हो गई थी. आज उसका शव अमेरिका से करनाल के निसिंग लाया गया.

7. पशुपालकों की गुंडागर्दी! नगर निगम की टीम को पुलिस के सामने दी जान से मारने की धमकी

भले ही हरियाणा सरकार और प्रशासन हिसार को कैटल फ्री करने का दावा करते हों, लेकिन हकीकत इससे एकदम उलट हैं. हिसार में आवारा पशुओं (Stray Cattle Hisar) की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

8. BSEH के अधिकारियों का कारनामा: बच्चों की फीस से चला रहे थे घर के एसी, RTI से खुला राज़

भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय कैंपस में बने शिक्षा अधिकारियों के सरकारी आवासों में अलग से कोई बिजली कनेक्शन नहीं हैं. जबकि इन कोठियों के बिजली बिल के भुगतान का बोझ भी बच्चों की फीस से मिल रहे बजट से हो रहा है.

9. 'अब बाजार में आने वाला है गौ मूत्र का शैंपू और फिनाइल, गोबर से बनेंगी 10 मंजिला इमारत'

हरियाणा गौ सेवा आयोग (Haryana Gau Seva Commission) गाय के गोबर और मूत्र पर कई उत्पादों (products from cow dung and urine) को लेकर रिसर्च कर रहा है.

10. Horoscope Today 4 September 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

1. लाठीचार्ज मामले में करनाल उपायुक्त को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, कांग्रेस ने की थी शिकायत

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज (lathi charge on farmers karnal) के मामले में मानव अधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने संज्ञान लिया है. बता दें कि इस मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने आयोग को शिकायत दी थी.

2. हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

हरियाणा बीजेपी ने चार नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित (Haryana BJP 4 leaders expelled) कर दिया है. जिसमें भिवानी से तीन और गुरुग्राम से एक नेता शामिल है.

3. हरियाणा में इस दिन होगी सब इंस्पेक्टर महिला और पुरुष पद के लिए लिखित परीक्षा

हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष और महिला पद की लिखित परीक्षा (Haryana Police Sub Inspector Exam) सुबह और शाम दो सत्रों में ये परीक्षा होगी. पहले सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक ये परीक्षा होगी.

4. INLD सुप्रीमो ओपी चौटाला का बड़ा वादा, 'सरकार बनी तो युवाओं को देंगे नौकरी, चाहे कोई भी सजा मिले'

इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला (INLD Leader Om Prakash Chautala) ने कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार आने पर हर युवा को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाएगी.

5. 12 साल से बेटे की मर्डर मिस्ट्री अपने बूते सुलझाने में जुटा बुजुर्ग पिता, पुलिस ने बंद की फाइल

चंडीगढ़ में मर्डर मिस्ट्री का एक ऐसा केस है. जो 12 साल से सुलझ नहीं पा रहा. मृतक के पिता को यकीन नहीं कि ये आत्महत्या है. वहीं पुलिस ने अपनी तरफ से इस केस की फाइल बंद कर दी.

6. अमेरिका से निसिंग पहुंचा युवक का शव, 27 दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी मौत

6 अगस्त को अमेरिका में करनाल के रहने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत (Baljindra death road accident America) हो गई थी. आज उसका शव अमेरिका से करनाल के निसिंग लाया गया.

7. पशुपालकों की गुंडागर्दी! नगर निगम की टीम को पुलिस के सामने दी जान से मारने की धमकी

भले ही हरियाणा सरकार और प्रशासन हिसार को कैटल फ्री करने का दावा करते हों, लेकिन हकीकत इससे एकदम उलट हैं. हिसार में आवारा पशुओं (Stray Cattle Hisar) की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

8. BSEH के अधिकारियों का कारनामा: बच्चों की फीस से चला रहे थे घर के एसी, RTI से खुला राज़

भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय कैंपस में बने शिक्षा अधिकारियों के सरकारी आवासों में अलग से कोई बिजली कनेक्शन नहीं हैं. जबकि इन कोठियों के बिजली बिल के भुगतान का बोझ भी बच्चों की फीस से मिल रहे बजट से हो रहा है.

9. 'अब बाजार में आने वाला है गौ मूत्र का शैंपू और फिनाइल, गोबर से बनेंगी 10 मंजिला इमारत'

हरियाणा गौ सेवा आयोग (Haryana Gau Seva Commission) गाय के गोबर और मूत्र पर कई उत्पादों (products from cow dung and urine) को लेकर रिसर्च कर रहा है.

10. Horoscope Today 4 September 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.