ETV Bharat / city

कनेडियन कपल ने हरियाणी की बच्ची को लिया गोद, पिस्तौल के दम बदमाश ने लूट ली गाड़ी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और कि cgद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:02 PM IST

HARYANA TOP TEN NEWS 5 PM 3 AUGUST 2021
कनेडियन कपल ने हरियाणी की बच्ची को लिया गोद, पिस्तौल के दम बदमाश ने लूट ली गाड़ी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

1. महादेव के दर्शन करने पहुंचे नागराज, मंदिर के गुंबद से कई घंटे लिपटे रहे

नागौर के लांडनू में सावन के दूसरे सोमवार (Sawan Somwari) को रोचक वाक्या हुआ. जिसे शिव भक्त शुभ संयोग मान रहे हैं. एक शिव मंदिर में सांप चार घंटे बैठा रहा.

2. हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद

हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कृति सेनन (kriti sanon) और अभिनेता पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) की फिल्म मिमी (movie mimi) जैसी कहानी हरियाणा में देखने को मिली है. यहां कनेडियन कपल (Canadian couple adopted girl) ने एक भारतीय बच्ची को गोद लिया है.

3. अनोखा अंदाजः उधार दिये पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP ने पूरे शहर में बांटे पर्चे

खरखौदा हल्के में उधार दिए पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP अनूप दहिया ने पूरे शहर में पर्चे बांट (Retired DSP distributed pamphlets) दिए. उन्होंने निजी शिक्षण संस्थान व उसके मालिक के नाम लिखे बोर्ड के साथ खरखौदा शहर में जगह-जगह घूमते हुए उधार दिए पैसों को लौटाने की मांग की है.

4. हरियाणा में घटने लगा है घग्गर नदी का जलस्तर, देखिए ये वीडियो

सिरसा: सिरसा में भारी बारिश (Heavy Rain Sirsa) की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी (Ghaggar River) का जलस्तर भी बढ़ गया था, लेकिन अब ये जलस्तर घटने लगा है. जिसके बाद आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

5. हरियाणा: युवती से छेड़छाड़ के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या!

खबर है कि गुरुग्राम में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को बंधक बना कर पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

6. हरियाणा में गुंडागर्दी! पिस्तौल की नोक पर बदमाश ने टैक्सी ड्राइवर से लूट ली गाड़ी

यमुनानगर के भेड़थल गांव के नजदीक देर रात पिस्तौल की नोक पर एक टैक्सी चालक से उसी की टैक्सी में सवार शख्स द्वारा गाड़ी छीनने का मामला (Yamunanagar Miscreant Robbed Car) सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7. इंसानी बालों की मदद से मौसम विभाग नापता है हवा में नमी की मात्रा, जानिए कौनसी है ये तकनीक

हवा में नमी को नापने के लिए चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा एक बेहद ही दिलचस्प और पुरानी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इस तकनीक के सामने आजकल की टेक्नोलॉजी कारगर साबित नहीं होती है.

8. खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने 15 अगस्त को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी धमकी

खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू (khalistani supporter pannu) की तरफ से रिकॉर्ड की गई एक रेंडम फोन कॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पन्नू सीएम मनोहर लाल को धमकी दे रहे हैं कि वो 15 अगस्त के दिन न घर से बाहर निकलें और न ही तिरंगा झंडा फहराएं. लोगों के मोबाइल पर फोन कॉल्स आ रही हैं.

9. हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा पर खर्च होने वाले बजट की जानकारी छुपा रहा गृह मंत्रालय

हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा (political leaders security) पर हर साल खर्च होने वाले बजट की सूचना देने में हरियाणा गृह मंत्रालय (Home ministry haryana) हिचक रहा है.

10. Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) सोनम मलिक को मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

1. महादेव के दर्शन करने पहुंचे नागराज, मंदिर के गुंबद से कई घंटे लिपटे रहे

नागौर के लांडनू में सावन के दूसरे सोमवार (Sawan Somwari) को रोचक वाक्या हुआ. जिसे शिव भक्त शुभ संयोग मान रहे हैं. एक शिव मंदिर में सांप चार घंटे बैठा रहा.

2. हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद

हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कृति सेनन (kriti sanon) और अभिनेता पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) की फिल्म मिमी (movie mimi) जैसी कहानी हरियाणा में देखने को मिली है. यहां कनेडियन कपल (Canadian couple adopted girl) ने एक भारतीय बच्ची को गोद लिया है.

3. अनोखा अंदाजः उधार दिये पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP ने पूरे शहर में बांटे पर्चे

खरखौदा हल्के में उधार दिए पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP अनूप दहिया ने पूरे शहर में पर्चे बांट (Retired DSP distributed pamphlets) दिए. उन्होंने निजी शिक्षण संस्थान व उसके मालिक के नाम लिखे बोर्ड के साथ खरखौदा शहर में जगह-जगह घूमते हुए उधार दिए पैसों को लौटाने की मांग की है.

4. हरियाणा में घटने लगा है घग्गर नदी का जलस्तर, देखिए ये वीडियो

सिरसा: सिरसा में भारी बारिश (Heavy Rain Sirsa) की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी (Ghaggar River) का जलस्तर भी बढ़ गया था, लेकिन अब ये जलस्तर घटने लगा है. जिसके बाद आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

5. हरियाणा: युवती से छेड़छाड़ के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या!

खबर है कि गुरुग्राम में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को बंधक बना कर पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

6. हरियाणा में गुंडागर्दी! पिस्तौल की नोक पर बदमाश ने टैक्सी ड्राइवर से लूट ली गाड़ी

यमुनानगर के भेड़थल गांव के नजदीक देर रात पिस्तौल की नोक पर एक टैक्सी चालक से उसी की टैक्सी में सवार शख्स द्वारा गाड़ी छीनने का मामला (Yamunanagar Miscreant Robbed Car) सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

7. इंसानी बालों की मदद से मौसम विभाग नापता है हवा में नमी की मात्रा, जानिए कौनसी है ये तकनीक

हवा में नमी को नापने के लिए चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा एक बेहद ही दिलचस्प और पुरानी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इस तकनीक के सामने आजकल की टेक्नोलॉजी कारगर साबित नहीं होती है.

8. खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने 15 अगस्त को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी धमकी

खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू (khalistani supporter pannu) की तरफ से रिकॉर्ड की गई एक रेंडम फोन कॉल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पन्नू सीएम मनोहर लाल को धमकी दे रहे हैं कि वो 15 अगस्त के दिन न घर से बाहर निकलें और न ही तिरंगा झंडा फहराएं. लोगों के मोबाइल पर फोन कॉल्स आ रही हैं.

9. हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा पर खर्च होने वाले बजट की जानकारी छुपा रहा गृह मंत्रालय

हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा (political leaders security) पर हर साल खर्च होने वाले बजट की सूचना देने में हरियाणा गृह मंत्रालय (Home ministry haryana) हिचक रहा है.

10. Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) सोनम मलिक को मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.