ETV Bharat / city

हरियाणा के RPSF जवान ने धनबाद में किया सुसाइड, आखिरी बार पत्नी से की थी बात - RPSF जवान ने धनबाद में किया सुसाइड

झारखंड के धनबाद सदर थाना क्षेत्र में आरपीएसएफ 10th बटालियन के जवान ने सुसाइड कर लिया (Haryana RPSF jawan commited suicide in Jharkhand). जवान मूल रूप से हरियाणा के रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले जवान ने अपने घर पर बात की थी.

Haryana RPSF jawan commited suicide in Jharkhand
हरियाणा के RPSF जवान ने धनबाद में किया सुसाइड.
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:59 PM IST

धनबाद/चंडीगढ़: झारखंड के जिले धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में आरपीएसएफ 10th बटालियन के जवान संदीप कुमार ने अपने ही बैरक की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली (Haryana RPSF jawan commited suicide in Jharkhand). संदीप कुमार हिल कॉलोनी में स्थित आरपीएसएफ 10th बटालियन में थे, जो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. अन्य जवानों ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी.

आरपीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट ने दी जानकारी: आरपीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट अभय कुमार सिंह के मुताबिक देर रात को संदीप कुमार अपने परिवार के साथ फोन पर बातचीत कर रहा था. जिसके बाद ही उसने इस तरह का कदम उठाया. बताया जा रहा है कि परिवार में किसी तरह की समस्या की वजह से वह डिप्रेशन में आ गया और इस तरह का कदम उठा लिया. सोमवार सुबह करीब 4 बजे ग्राउंड पर एक जवान की नजर पड़ी, जिसके बाद सभी को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद फौरन उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हरियाणा के RPSF जवान ने धनबाद में किया सुसाइड.

परिजनों को दी गई सूचना: जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें वापस आरपीएसएफ 10th बटालियन बैरक लाया जाएगा. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. परिजन धनबाद के लिए निकल चुके हैं. उनके परिवार के धनबाद आने पर जवान का शव उन्हें सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Suicide in Jhajjar: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, 8 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट

धनबाद/चंडीगढ़: झारखंड के जिले धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में आरपीएसएफ 10th बटालियन के जवान संदीप कुमार ने अपने ही बैरक की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली (Haryana RPSF jawan commited suicide in Jharkhand). संदीप कुमार हिल कॉलोनी में स्थित आरपीएसएफ 10th बटालियन में थे, जो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. अन्य जवानों ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी.

आरपीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट ने दी जानकारी: आरपीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट अभय कुमार सिंह के मुताबिक देर रात को संदीप कुमार अपने परिवार के साथ फोन पर बातचीत कर रहा था. जिसके बाद ही उसने इस तरह का कदम उठाया. बताया जा रहा है कि परिवार में किसी तरह की समस्या की वजह से वह डिप्रेशन में आ गया और इस तरह का कदम उठा लिया. सोमवार सुबह करीब 4 बजे ग्राउंड पर एक जवान की नजर पड़ी, जिसके बाद सभी को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद फौरन उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हरियाणा के RPSF जवान ने धनबाद में किया सुसाइड.

परिजनों को दी गई सूचना: जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें वापस आरपीएसएफ 10th बटालियन बैरक लाया जाएगा. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. परिजन धनबाद के लिए निकल चुके हैं. उनके परिवार के धनबाद आने पर जवान का शव उन्हें सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Suicide in Jhajjar: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, 8 पन्नों का लिखा सुसाइड नोट

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.