चंडीगढ़: हरियाणा में आज भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के सोमवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक दक्षिण हरियाणा समेत उत्तर दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में आज बारिश होने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे हवा व गरज-चमक के साथ हरियाणा के कई शहरों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. मानसून के लौटने के बाद यह पहली बारिश होगी. मौसम विभाग ने सोमवार ट्वीट कर बारिश का अलर्ट जारी किया. जिसके तहत गुरुग्राम, गोहाना, गन्नौर, होडल, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत और सोहना समेत कई जिलों में आज ज़ोरदार बारिश हो सकती है.
-
18-10-2021; 0640 IST; Thunderstorm with moderate intensity rain with heavy intensity rain over isolated places would continue to occur over and adjoining areas of Entire Delhi, Gurugram, Gohana, Gannaur, Hodal, Aurangabad, Palwal, Faridabad, Ballabhgarh, Panipat, Sohana,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">18-10-2021; 0640 IST; Thunderstorm with moderate intensity rain with heavy intensity rain over isolated places would continue to occur over and adjoining areas of Entire Delhi, Gurugram, Gohana, Gannaur, Hodal, Aurangabad, Palwal, Faridabad, Ballabhgarh, Panipat, Sohana,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 202118-10-2021; 0640 IST; Thunderstorm with moderate intensity rain with heavy intensity rain over isolated places would continue to occur over and adjoining areas of Entire Delhi, Gurugram, Gohana, Gannaur, Hodal, Aurangabad, Palwal, Faridabad, Ballabhgarh, Panipat, Sohana,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 2021
मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर बारिश और हवा की वजह से जलभराव की समस्या, बिजली कट, पेड़ों के गिरने आदि की समस्या भी हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. आगामी कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से इस बार मानसून 8 अक्तूबर को लौट चुका है. मानसून इस बार प्रदेश में 13 दिन पहले आया था और 13 दिन बाद लौटा. मौसम विभाग के अनुसार औसतन 25 सितंबर को मानसून लौट जाता है, लेकिन इस बार देरी हुई.
यह भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस में आज होगी राम रहीम को सजा, पंचकूला में धारा 144 लागू