चंडीगढ़: निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायती राज संस्थाओं को हरियाणा सरकार द्वारा उनके विकास के लिए विशेष ग्रांट दी जायेगी. जिन ग्राम पंचायतों को ग्रामवासी सर्वसम्मति से चुनेंगे उनको 11 लाख रुपए विकास के लिए अतिरिक्त मिलेंगे. जिस गांव में सर्वम्मति से सरपंच चुना जाएगा उस गांव को 5 लाख रुपए तथा पंच चुनने पर 50 हजार रुपए प्रति पंच दिए जाएंगे.
इसी प्रकार सर्वसम्मति से पंचायत सदस्य चुने जाने पर 2 लाख रुपए प्रति सदस्य दिए जाएंगे. जिला परिषद के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से सदस्य चुने जाने पर जिला परिषद को विकास के लिए 5 लाख रुपए प्रति सदस्य दिए जाएंगे. सरकार द्वारा यह योजना ग्राम स्तर पर आपसी प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई है.
हरियाणा में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे. 14 अक्टूबर को दूसरे चरण की घोषणा की गई. दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत यानी 9 जिले शामिल किए गए हैं. जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर के लिए मतदान 9 नवंबर और पंच-सरपंच के लिए 12 नवंबर को होगा.
पंचायत चुनाव के पहले चरण में भी 9 जिलों को शामिल किया गया है. जिनमें पानीपत, भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला और यमुनानगर शामिल हैं. पहले इसमें फतेहाबाद भी शामिल था लेकिन आदमपुर उपचुनाव की वजह से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव में पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य, एसपी ऑफिस पर उमड़ी भीड़