चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा. गांव में स्थित जल घरों को पूरी तरह से विकसित करके जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से पंचायतों को सौंपा जाएगा.
डिप्टी सीएम ने विकास एवं पंचायत तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद जानकारी दी कि केंद्र सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना चाहती है.
उन्होंने बताया कि हालांकि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए फंड की कमी होना बताया लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के हर घर की रसोई में नल से 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंच जाएगी. इसके लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जगहों को दुरुस्त किया जाएगा. फिर 2 साल बाद यह सभी चलकर वहां की पंचायतों को सौंप दिए जाएंगे. इन जल घरों की मरम्मत व कर्मचारियों का पूरा जिम्मा पंचायतों का रहेगा. इससे जहां जल कर उनका रखरखाव ठीक रहेगा. वही पंचायतें सशक्त होंगी.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के हर घर की रसोई में 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए किसी भी तरह धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में हरियाणा शिक्षा विभाग ने बच्चों तक ऐसे पहुंचाई किताबें