ETV Bharat / city

विदेश जाने वालों के लिए सरकार ने जारी किया ये निर्देश, फर्जी एजेंट से ऐसे रहें सावधान

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 4:53 PM IST

हरियाणा सरकार ने विदेश जाने वाले लोगों को फर्जी एजेंटों (Fake agents sending foreign in Haryana) से सावधान रहने का निर्देश दिया है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि विदेश जाने से पहले प्रदेश के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों की पहचान जरूर कर लें क्योंकि बहुत से अनाधिकृत एजेंट लोगों को साथ ठगी कर लेते हैं.

Fake agents sending foreign in Haryana
Fake agents sending foreign in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों, खासकर युवाओं को विदेश जाने के लिए फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake agents sending foreign in Haryana) से सावधान रहने की हिदायत दी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि शिक्षा, रोजगार या अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर अनाधिकृत एजेंट धोखाधड़ी कर सकते हैं. विदेश जाने वाले लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और जाने से पहले सभी जानकारी पूरी तरह से जांच लें.

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से लगातार अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए लोगों को जागरुक एवं सावधान किया जाता है. उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले कई एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं. ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित और प्रसारित करवाते हैं. जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं.

सरकार की ओर से कहा गया है कि अनधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को सही देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं. ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है. राज्य सरकार ने ऐसे अवैध ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहने और सरकार की ओर से अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने के लिए जागरूक किया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची हरियाणा पुलिस की वैबसाइट https://haryanapolice.gov.in पर जारी की गई है. जो भी व्यक्ति विदेश जाना चाहता है वो इस वेबसाइट पर अधिकृत एजेंट की पहचान जरूर कर ले.

ये भी पढ़ें- Fraud in Karnal: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गोवा से गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों, खासकर युवाओं को विदेश जाने के लिए फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake agents sending foreign in Haryana) से सावधान रहने की हिदायत दी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि शिक्षा, रोजगार या अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर अनाधिकृत एजेंट धोखाधड़ी कर सकते हैं. विदेश जाने वाले लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और जाने से पहले सभी जानकारी पूरी तरह से जांच लें.

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से लगातार अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए लोगों को जागरुक एवं सावधान किया जाता है. उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले कई एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं. ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित और प्रसारित करवाते हैं. जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं.

सरकार की ओर से कहा गया है कि अनधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को सही देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं. ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है. राज्य सरकार ने ऐसे अवैध ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहने और सरकार की ओर से अधिकृत एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने के लिए जागरूक किया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची हरियाणा पुलिस की वैबसाइट https://haryanapolice.gov.in पर जारी की गई है. जो भी व्यक्ति विदेश जाना चाहता है वो इस वेबसाइट पर अधिकृत एजेंट की पहचान जरूर कर ले.

ये भी पढ़ें- Fraud in Karnal: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गोवा से गिरफ्तार

Last Updated : Jul 4, 2022, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.