चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार के पार हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण को राज्य के कैदियों में फैलने से रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में एक केंद्रीय जेल और तीन जिला जेलों को विशेष जेल घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन जेलों में नए पुरुष कैदियों को तब तक रखा जाएगा, जब तक उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती.
-
Haryana Government has decided to declare one central jail and three district jails in the state as special jails (temporary jails) for confinement of new male prisoners remanded to judicial custody till the receipt of their COVID-19 reports.
— ANI (@ANI) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana Government has decided to declare one central jail and three district jails in the state as special jails (temporary jails) for confinement of new male prisoners remanded to judicial custody till the receipt of their COVID-19 reports.
— ANI (@ANI) July 21, 2020Haryana Government has decided to declare one central jail and three district jails in the state as special jails (temporary jails) for confinement of new male prisoners remanded to judicial custody till the receipt of their COVID-19 reports.
— ANI (@ANI) July 21, 2020
गौरतलब है कि हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 462 हो गया है. जिनमें से 20 हजार 952 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 364 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी 6146 कोरोना एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्लाज्मा डोनेट करने के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च किया पोर्टल