चंडीगढ़: कोरोना के चलते सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद हरियाणा में भी 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. इसका ऐलान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया.
कोरोना महामारी का असर इस साल भी हरियाणा के छात्रों पर पड़ना शुरू हो गया है. पहले बच्चों के लिए स्कूल बंद हुए तो अब हरियाणा सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. जबकि इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर 10वीं क्लास के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है. जिस पर सरकार आगे फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें- CBSE के बाद क्या हरियाणा शिक्षा बोर्ड भी रद्द करेगा परीक्षाएं, ये है बड़ी वजह
आपको बता दें हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई तक चलने वाली थी. जिनमें साढ़े पांच लाख से ज्यादा बच्चे परीक्षा देने वाले थे.
ये भी पढ़ें- सीबीएसई के बाद अब हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं पर भी मंडराए खतरे के बादल, शिक्षा मंत्री आज लेंगे फैसला