चंडीगढ़: सीएम ने प्रवासी मजदूरों से अपील की कि अब उद्योग शुरू हो रहे हैं. जल्द ही सभी उद्योग शुरू हो जाएंगे. काम फिर मिल जाएगा. घर नहीं जाएं, सरकार उन्हें तकलीफ नहीं होने दी है. वहीं जो यात्री यहां आए थे, चाहे वो ट्यूरिस्ट हैं या तीर्थ यात्री वो फंस गए हैं उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगे.
इसके साथ ही सीएम ने अपील की है कि सभी जिलों के उपायुक्तों को हेल्प लाइन नंबर जारी करने के लिए कह दिया गया है. लोग अपनी जानकारी भेजें. इस जानकारी के जरिए लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाएगा.
-
मैं श्रमिक भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूँ कि सरकार आपकी हर ज़रुरत का पूरा ख्याल रखेगी : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar pic.twitter.com/fPItYndXjH
— CMO Haryana (@cmohry) May 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं श्रमिक भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूँ कि सरकार आपकी हर ज़रुरत का पूरा ख्याल रखेगी : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar pic.twitter.com/fPItYndXjH
— CMO Haryana (@cmohry) May 2, 2020मैं श्रमिक भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूँ कि सरकार आपकी हर ज़रुरत का पूरा ख्याल रखेगी : मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar pic.twitter.com/fPItYndXjH
— CMO Haryana (@cmohry) May 2, 2020
इन तरीकों से मांग सकते हैं मदद
- सरकार की तरफ से वेब पेज https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService पर प्रवासी मजदूरों को और हरियाणा से दूसरे राज्य में अपने घर जाने की चाह रखने वाले लोगों को पंजीकरण करने की अपील की है. वहीं हेल्प लाइन नंबर 1950 या हरट्रोन के कॉल सेंटर नंबर 1100 पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं.
- Google Playstore पर 'Jan Sahyog Helpam' लोड करें और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें.
- वहीं सरकार की तरफ से घोषणा के बाद कई जिलों में प्रवासी मजदूरों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है. जींद में मौजूद प्रवासी मजदूर 01681-246820, 01681-245206, 01681-246151, 01681-246150, 01681-246151 इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. अगर यमुनानगर में हैं तो हेल्पलाइन नम्बर 01732-237801 से सहायता ले सकते हैं.