चंडीगढ़: टोक्यो आलोंपिक (Tokyo Olympic) में पहलवान रवि दहिया (wrestler Ravi Dahiya) इतिहास रचने से भले ही चूक गए हों लेकिन सिल्वर मेडल (Silver medal) जीतने के बाद हरियाणा सरकार (Haryana government) ने उनपर ईनामों की बौछार कर दी है. सरकार द्वारा एलान किया गया है कि रवि दहिया को क्लास 1 कैटेगरी की नौकरी, जहां मन चाहेगा प्रदेश में वहां एक प्लॉट मिलेगा, उनके गांव में रेसलिंग के लिए इंडोर स्टेडियम और 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि रवि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं. रवि ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान थे. इनसे पहले सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) 2012 में फाइनल में पहुंचे थे. लेकिन उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने भी सिल्वर मेडल जीता था. आपको ये भी बता दें रवि दहिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान हैं. रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बेटे के सिल्वर मेडल पर रवि दहिया की मां की आंखों में आए आंसू, बोलीं- अगली बार आएगा गोल्ड