ETV Bharat / city

हरियाणा में रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर विकसित करने पर जोर, 5600 करोड़ रुपए की लागत - हरियाणा में रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर

5600 करोड़ रुपए की लागत से पलवल से सोनीपत तक सोहना, मानेसर और खरखोदा होते हुए रेल ऑर्बिटल काॅरिडोर विकसित किया जा रहा है. इस संबंध में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसे 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Haryana Deputy CM Dushyant Chautala
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 12:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि 5600 करोड़ रुपए की लागत से पलवल से सोनीपत तक सोहना, मानेसर और खरखोदा होते हुए रेल ऑर्बिटल काॅरिडोर विकसित किया जा रहा है जिसे वर्ष 2025 से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह परियोजना पंच ग्राम योजना (Panch Gram Yojana in Haryana) के तहत केएमपी के दोनों और विकसित किए जाने वाले पांच शहरों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

दुष्यंत चैटाला आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचआरआईडीसी ) के 5वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव एवं एचआरआईडीसी के चेयरमैन संजीव कौशल तथा एचआरआईडीसी के फाउंडर चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी भी उपस्थित थे. समारोह में दुष्यंत चौटाला ने एचआरआईडीसी के लोगों, पांच वर्ष की उपलब्ध्यिों पर आधारित पुस्तिका और वेबसाइट का लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने एचआरआईडीसी के पीएमआईएस और ईआरपी साॅफ्टवेयर का शुभारंभ भी किया.

एचआरआईडीसी के पांच वर्ष पूरा होने पर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए दुष्यंत चैटाला ने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल में एचआरआईडीसी ने प्रदेश में रेल अवसंरचना को सुदृढ और सरल करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ने मिल कर यह निर्णय लिया कि राज्य सरकार तथा रेलवे मिल कर हरियाणा में माॅडल स्टेट के तौर पर 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी से रेल अवसंरचना विकसित करेंगे. इसी कड़ी में रोहतक में पहला एलीवेटिड रेल काॅरिडोर (first elevated rail corridor in rohtak) विकसित किया गया जो कि आज रोहतक सिटी के विकास के मुख्य स्वरूप का माध्यम बना है. इसी प्रकार कुरुक्षेत्र में भी एलीवेटिड रेल काॅरिडोर निर्माणाधीन है. उन्होंने कहा कि कैथल और जींद में भी इसी प्रकार के काॅरिडोर विकसित करने के लिए व्यवहारिकता जांच की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार तक के सफर को कम करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

उन्होंने कहा कि एचआरआईडीसी आने वाले समय में एक ऐसा ऐसेट बनेगा जो प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा और प्रदेश को एक नये मुकाम तक पहुंचाने का कार्य करेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अवसंरचना विकास में हरियाणा अपने आप में ऐसा राज्य है जहां से सबसे अधिक संख्या में एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं. आज निवेश की दृष्टि से दुनिया भर के देश हरियाणा की ओर देख रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने एचआरआईडीसी के कर्मचारियों व अधिकारियों से आहवान किया कि वे परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें जिससे इस क्षेत्र में और निवेष आएगा तथा प्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव एवं एचआरआईडीसी के चेयरमैन संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में रेल अवसंरचना के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने 2016 में रेल मंत्रालय के साथ एमओयू साइन किया था. उन्होंने कहा कि रेलवे के साथ ऐसा एमओयू साइन साइन करने वाला हरियाणा संभवतः देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि एचआरआईडीसी और हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अलावा हरियाणा की अपनी मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन भी है जो प्रदेश में रेल तंत्र को विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है.

इस अवसर पर एचआरआईडीसी के फाउंडर चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी ने कहा कि एचआरआईडीसी ने इतने कम समय में रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं लागू की हैं और कुछ पर कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा में रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर (Haryana Rail Orbital Corridor) स्थापित किया जा रहा है. यह कॉरिडोर हरियाणा की विकास यात्रा में एक अहम कदम साबित होगा और इससे आर्थिक गतिविधियों में भारी उछाल आएगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि एचआरआईडीसी इसी प्रकार से हरियाणा के विकास में अपना सक्रिय योगदान देती रहेगी.

इस अवसर पर एचआरआईडीसी की पूर्व चेयरमैन केशनी आनंद अरोड़ा,लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, एचआरआईडीसी प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर फाइनेंस पुनीत, डायरेक्टर प्रोजेक्टस नरेन्द्र, जीएम फाइनेंस एचआरआईडीसी और सीएफओ एचओआरसीएल मंदीप, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक तथा एचआरआईडीसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि 5600 करोड़ रुपए की लागत से पलवल से सोनीपत तक सोहना, मानेसर और खरखोदा होते हुए रेल ऑर्बिटल काॅरिडोर विकसित किया जा रहा है जिसे वर्ष 2025 से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह परियोजना पंच ग्राम योजना (Panch Gram Yojana in Haryana) के तहत केएमपी के दोनों और विकसित किए जाने वाले पांच शहरों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

दुष्यंत चैटाला आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचआरआईडीसी ) के 5वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव एवं एचआरआईडीसी के चेयरमैन संजीव कौशल तथा एचआरआईडीसी के फाउंडर चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी भी उपस्थित थे. समारोह में दुष्यंत चौटाला ने एचआरआईडीसी के लोगों, पांच वर्ष की उपलब्ध्यिों पर आधारित पुस्तिका और वेबसाइट का लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने एचआरआईडीसी के पीएमआईएस और ईआरपी साॅफ्टवेयर का शुभारंभ भी किया.

एचआरआईडीसी के पांच वर्ष पूरा होने पर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए दुष्यंत चैटाला ने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल में एचआरआईडीसी ने प्रदेश में रेल अवसंरचना को सुदृढ और सरल करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ने मिल कर यह निर्णय लिया कि राज्य सरकार तथा रेलवे मिल कर हरियाणा में माॅडल स्टेट के तौर पर 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी से रेल अवसंरचना विकसित करेंगे. इसी कड़ी में रोहतक में पहला एलीवेटिड रेल काॅरिडोर (first elevated rail corridor in rohtak) विकसित किया गया जो कि आज रोहतक सिटी के विकास के मुख्य स्वरूप का माध्यम बना है. इसी प्रकार कुरुक्षेत्र में भी एलीवेटिड रेल काॅरिडोर निर्माणाधीन है. उन्होंने कहा कि कैथल और जींद में भी इसी प्रकार के काॅरिडोर विकसित करने के लिए व्यवहारिकता जांच की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार तक के सफर को कम करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

उन्होंने कहा कि एचआरआईडीसी आने वाले समय में एक ऐसा ऐसेट बनेगा जो प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा और प्रदेश को एक नये मुकाम तक पहुंचाने का कार्य करेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अवसंरचना विकास में हरियाणा अपने आप में ऐसा राज्य है जहां से सबसे अधिक संख्या में एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं. आज निवेश की दृष्टि से दुनिया भर के देश हरियाणा की ओर देख रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने एचआरआईडीसी के कर्मचारियों व अधिकारियों से आहवान किया कि वे परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें जिससे इस क्षेत्र में और निवेष आएगा तथा प्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इससे पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव एवं एचआरआईडीसी के चेयरमैन संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में रेल अवसंरचना के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने 2016 में रेल मंत्रालय के साथ एमओयू साइन किया था. उन्होंने कहा कि रेलवे के साथ ऐसा एमओयू साइन साइन करने वाला हरियाणा संभवतः देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि एचआरआईडीसी और हरियाणा रेल ऑर्बिटल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अलावा हरियाणा की अपनी मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन भी है जो प्रदेश में रेल तंत्र को विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है.

इस अवसर पर एचआरआईडीसी के फाउंडर चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी ने कहा कि एचआरआईडीसी ने इतने कम समय में रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं लागू की हैं और कुछ पर कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा में रेल ऑर्बिटल कॉरिडोर (Haryana Rail Orbital Corridor) स्थापित किया जा रहा है. यह कॉरिडोर हरियाणा की विकास यात्रा में एक अहम कदम साबित होगा और इससे आर्थिक गतिविधियों में भारी उछाल आएगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि एचआरआईडीसी इसी प्रकार से हरियाणा के विकास में अपना सक्रिय योगदान देती रहेगी.

इस अवसर पर एचआरआईडीसी की पूर्व चेयरमैन केशनी आनंद अरोड़ा,लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, एचआरआईडीसी प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर फाइनेंस पुनीत, डायरेक्टर प्रोजेक्टस नरेन्द्र, जीएम फाइनेंस एचआरआईडीसी और सीएफओ एचओआरसीएल मंदीप, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक तथा एचआरआईडीसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.