चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. सोमवार को 2224 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि सोमवार को 1560 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा सोमवार को प्रदेश में 23 लोगों की मौत भी हुई है.
अब तक प्रदेश में 78,773 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2224 मरीज सोमवार को मिले. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 270, करनाल में 206, अंबाला में 188, जींद में 176, सोनीपत में 128, पानीपत में 120, कुरुक्षेत्र में 115, सिरसा और यमुनानगर में 106 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 16,333 एक्टिव केस हो गए हैं.
सोमवार को प्रदेश में 1560 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 61,611 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में 166 फरीदाबाद, 149 गुरुग्राम, 123 रेवाड़ी, 111 कुरुक्षेत्र, 104 यमुनानगर से हैं. सोमवार तक प्रदेश का रिकवरी रेट 78.21 प्रतिशत रहा.
अब तक 829 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 829 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को 23 मरीजों की मौत हुई. सोमवार को मरने वालों में 1 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 2 अंबाला, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 2 करनाल, 1 हिसार, 2 पलवल, 1 महेंद्रगढ़, 1 भिवानी, 3 कुरुक्षेत्र, 1 नूंह, 2 यमुनानगर, 2 कैथल, 1 जींद से है.
करीब 277 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 240 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं. बता दें कि, प्रदेश में अब तक 13 लाख 17 हजार 45 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 12 लाख 16 हजार 602 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 6 हजार 670 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 31 दिन हो गया है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने लॉन्च किया ऑनलाइन एडमिशन प्लेटफॉर्म, घर बैठे मिलेगा दाखिला