चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और 406 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 4854 पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 39 हो गया है. राज्य में 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट और 20 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 1700 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जिसके बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3115 हो गई है.
सोमवार को मिले 406 नए कोरोना संक्रमित
राज्य में लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को 406 मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 243 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 97, रोहतक से 15, सोनीपत से 13, अंबाला से 8, करनाल से 6, पलवल व सिरसा से 5, जींद से 3, झज्जर व भिवानी से 2, पानीपत व हिसार से 2-2, पंचकूला, फतेहाबाद व कैथल से 1-1 नया केस मिला.
226 मरीज ठीक हुए
राहत की बात ये है कि सोमवार को प्रदेश में 226 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. जिनमें गुरुग्राम से 128, महेंद्रगढ़ से 27, रोहतक से 26, भिवानी से 9, हिसार से 7, कैथल से 6, पानीपत से 5, सिरसा व फतेहाबाद से 3-3 और नूंह से 2 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1700 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. हरियाणा के रिकवरी रेट 35.02 प्रतिशत है.
6 दिन में मामले दोगुने
प्रदेश में अबतक 1 लाख 50 हजार 220 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 40 हजार 81 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 285 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. कोरोना पॉजिटिव रेट में 3.35% हो गया है. 6 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है.
ये भी पढ़ें- अनलॉक-1: फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पाबंदी खत्म, वाहनों की आवाजाही रही सामान्य