चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को लगातार चौथे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. सोमवार को प्रदेश में 1074 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
अब तक प्रदेश में 55,460 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1074 मरीज सोमवार को मिले. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 125, पानीपत में 118, रेवाड़ी में 87, अंबाला में 80, गुरुग्राम में 77, रोहतक में 72, करनाल में 69, हिसार में 61 और पंचकूला 61 मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,442 एक्टिव मरीज हैं.
सोमवार को प्रदेश में 583 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 45,405 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में 112 गुरुग्राम, 73 अंबाला, 63 फरीदाबाद, 56 रेवाड़ी, 35-35 महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र, 31-31 रोहतक और पानीपत और 28 फतेहाबाद से हैं. सोमवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 81.87 प्रतिशत रहा.
अब तक 613 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 613 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को दस मरीजों की मौत हुई. सोमवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 पंचकूला, 2 कुरुक्षेत्र, 1 अंबाला, 1 फतेहाबाद, 1 रोहतक और 1 पानीपत से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 433 पुरुष और 180 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 224 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 197 ऑक्सीजन सपोर्ट और 27 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 9 लाख 83 हजार 187 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 9 लाख 21 हजार 303 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 424 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 33 दिन हो गया है.