चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज एक बार फिर प्रदेश में कोरोना बम फटा है. प्रदेश से आज 50 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 780 और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 427 हो गई है.
आज सबसे ज्यादा 16 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 107 पहुंच गई है. वहीं फरीदाबाद से 15 और सोनीपत से 13 नए मामले सामने आए हैं.
हिसार में एक BSF जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है तो वहीं रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस के जवान में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति रेवाड़ी का ही निवासी है और फिलहाल गुरुग्राम में तैनात है. हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 43.85% है, वहीं डब्लिंग रेट(दिन) 10 है.