ETV Bharat / city

हरियाणा में लगातार दूसरे दिन 200 पार नए केस, अकेले गुरुग्राम से नए 157 - गुरुग्राम कोरोना केस

हरियाणा के जिले गुरुग्राम से कोरोना वायरस के चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. यहां 3 दिनों में 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 932 है.

haryana corona update 30 may
हरियाणा कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 30, 2020, 3:01 PM IST

Updated : May 30, 2020, 8:02 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन 4 की तुलना में लॉकडाउन 5 में ज्यादा छूट दी गई हैं. लेकिन दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है.

हरियाणा में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शनिवार को 202 कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम में रिकॉर्ड केस की बढ़ोतरी हुई है. यहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 157 केस सामने आए हैं.

haryana corona update
शनिवार को 202 नए केस

इसके अलावा फरीदाबाद से 32, फतेहाबाद और अंबाला से 3-3, नूंह और करनाल से 2-2, कैथल, रोहतक और पानीपत से 1-1 केस मिले हैं. यानि के प्रदेश में कोरोना वायरस अपना दायरा लगातार बढ़ा रहा है. जो चिंता का विषय हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1923 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक 971 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एक्टिव केस 932 हैं.

haryana corona update
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

गुरुग्राम में 3 दिनों में 300 से ज्यादा केस

दिल्ली से लगे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां पिछले 3 दिनों से 340 नए केस मिले हैं. हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1923 है. 677 केस केवल गुरुग्राम से हैं. शनिवार को गुरुग्राम में 157 केस मिले हैं, शुक्रवार को यहां से 115 केस मिले थे जबकि गुरुवार को 68 मामले सामने आए थे. इस तरह गुरुग्राम में एक्टिव केस 450 हो गए हैं. लॉकडाउन-4 में गुरुग्राम में कई छूट दी गई हैं. यहां दुकानें खुल रही हैं. फैक्ट्रियों में काम शुरू हो गया है. ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है.

दिल्ली सीमा से लगते जिलों में कोरोना केस ज्यादा

गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर दिल्ली से लगे जिले हैं.सोनीपत और झज्जर से तो शनिवार को एक भी केस नहीं मिले लेकिन फरीदाबाद से 32 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 339 पहुंच गई है. 178 एक्टिव केस हैं.

31 मरीज ठीक हुए

शनिवार को 31 मरीज कोरोना को मात देकर घर गए. इसमें फरीदाबाद से 15, जींद से 6, सोनीपत से 4, झज्जर से 2, पानीपत और कैथल से 1-1 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

रिकवरी दर घटकर 50 फीसदी रह गई

राज्य में अभी तक 1 लाख 14 हजार 683 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 8 हजार 385 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. 4375 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 932 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. रिकवरी रेट गिरकर 50.49 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमित 20 लोगों की मौत हुई है. 11 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 35 साल बाद शादी करने वालों के बच्चों में बढ़ रही है डाउन सिंड्रोम की बीमारी

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन 4 की तुलना में लॉकडाउन 5 में ज्यादा छूट दी गई हैं. लेकिन दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है.

हरियाणा में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शनिवार को 202 कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम में रिकॉर्ड केस की बढ़ोतरी हुई है. यहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 157 केस सामने आए हैं.

haryana corona update
शनिवार को 202 नए केस

इसके अलावा फरीदाबाद से 32, फतेहाबाद और अंबाला से 3-3, नूंह और करनाल से 2-2, कैथल, रोहतक और पानीपत से 1-1 केस मिले हैं. यानि के प्रदेश में कोरोना वायरस अपना दायरा लगातार बढ़ा रहा है. जो चिंता का विषय हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1923 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक 971 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एक्टिव केस 932 हैं.

haryana corona update
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

गुरुग्राम में 3 दिनों में 300 से ज्यादा केस

दिल्ली से लगे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां पिछले 3 दिनों से 340 नए केस मिले हैं. हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1923 है. 677 केस केवल गुरुग्राम से हैं. शनिवार को गुरुग्राम में 157 केस मिले हैं, शुक्रवार को यहां से 115 केस मिले थे जबकि गुरुवार को 68 मामले सामने आए थे. इस तरह गुरुग्राम में एक्टिव केस 450 हो गए हैं. लॉकडाउन-4 में गुरुग्राम में कई छूट दी गई हैं. यहां दुकानें खुल रही हैं. फैक्ट्रियों में काम शुरू हो गया है. ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है.

दिल्ली सीमा से लगते जिलों में कोरोना केस ज्यादा

गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर दिल्ली से लगे जिले हैं.सोनीपत और झज्जर से तो शनिवार को एक भी केस नहीं मिले लेकिन फरीदाबाद से 32 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 339 पहुंच गई है. 178 एक्टिव केस हैं.

31 मरीज ठीक हुए

शनिवार को 31 मरीज कोरोना को मात देकर घर गए. इसमें फरीदाबाद से 15, जींद से 6, सोनीपत से 4, झज्जर से 2, पानीपत और कैथल से 1-1 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

रिकवरी दर घटकर 50 फीसदी रह गई

राज्य में अभी तक 1 लाख 14 हजार 683 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 8 हजार 385 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. 4375 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 932 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. रिकवरी रेट गिरकर 50.49 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमित 20 लोगों की मौत हुई है. 11 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: 35 साल बाद शादी करने वालों के बच्चों में बढ़ रही है डाउन सिंड्रोम की बीमारी

Last Updated : May 30, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.