चंडीगढ़: सोमवार को प्रदेश में 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम से 13, सोनीपत से 4, जींद और कुरुक्षेत्र 3-3, फरीदाबाद से 2, करनाल, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी से 1-1 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1213 हो गई है. इसमें से 802 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. राज्य में अभी 395 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
37 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
सोमवार को 37 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. गुरुग्राम में सबसे ज्याद 18 मरीज ठीक हुए. इसके अलावा सोनीपत के 8, करनाल के 5, महेंद्रगढ़ और भिवानी से 2-2, रोहतक और पानीपत का 1-1 मरीज ठीक हुआ है. प्रदेश का रिकवरी रेट 66.12 प्रतिशत हैं. अब तक 99,987 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 4049 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. 802 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
नूंह, अंबाला और यमुनानगर कोरोना मुक्त
नूंह में सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. अब नूंह में एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं है. नूंह के अलावा अंबाला और यमुनानगर भी कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- गोहाना में रेलवे कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव