चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार को 18 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 36 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 928 हो गई है. इसमें से 598 संक्रमित ठीक हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त 316 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
सोमवार को गुरुग्राम से 7, फरीदाबाद, सोनीपत और हिसार से 3-3, करनाल और महेंद्रगढ़ से 1-1 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
36 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
प्रदेश में कोरोना के मरीजों को लगातार अस्पताल से छुट्टी मिल रही है. सोमवार को 36 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. इसमें सबसे ज्यादा सोनीपत से 18, गुरुग्राम से 10, महेंद्रगढ़ से 4, नूंह और रोहतक से 2-2 मरीज ठीक हुए हैं.
64.44 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट
हरियाणा में जिस तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं. उससे ज्यादा तेजी से मरीज ठीक भी हुए हैं. अब हालात ये हैं कि हरियाणा में देश की सबसे अच्छी रेट से मरीज रिकवर हो रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत पहुंच गया है. जो देश में सबसे अच्छा है.
हरियाणा में जिलेवार कुल संक्रमितों की संख्या
हरियाणा में अब तक गुरुग्राम में 211, फरीदाबाद में 150, सोनीपत में 137, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 39, पानीपत में 38, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 19, रोहतक में 12, रेवाड़ी में 9, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ में 8-8, हिसार में 7, भिवानी में 6, कैथल में 5, चरखी दादरी में 4, कैथल में 5 और कुरुक्षेत्र में 3 पॉजिटिव मिले. इसके अलावा गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें प्रदेश ने अपनी सूची में जोड़ा है.
ये भी पढ़ें- सरकार के राहत पैकेज पर बोले रिटायर्ड ब्रिगेडियर- 'मेक इन इंडिया' के सामने कई चुनौतियां