चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा से 36 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिनमें सोनीपत से 12 और गुरुग्राम-फरीदाबाद से 9-9 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 854 हो गई है तो वहीं कोरोना एक्टिव केस 377 हो गए हैं. आज हरियाणा से 25 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
सोनीपत से 12 कोरोना केस सामने आने के अलावा 9-9 केस गुरुग्राम और फरीदाबाद , कैथल और पंचकूला से 2-2 केस और रोहतक और नूंह से 1-1 सामने आए हैं. गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 112 हो गई है. सोनीपत में एक्टिव केसों की संख्या 62 है.
गौरतलब है कि जिस तेजी से हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसी तेजी से यहां कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. आज हरियाणा में 25 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जिसमें फरीदाबाद से 13, गुरुग्राम और सोनीपत से 5-5 और अंबाला और पंचकूला से 1-1 मरीज की अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- खरखौदा में दबा मिला अवैध शराब का जखीरा, सोनीपत घोटाले से जुड़े हो सकते हैं तार