चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन (Congress protest in Haryana) का आयोजन किया गया. जिसकी अगुवाई हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की. कांग्रेस पार्टी में देश भर में केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग और मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ रोष मार्च निकाला निकाल रही है.
हरियाणा कांग्रेस की ओर से सुबह 10 बजे प्रदर्शन किया जाना था और ईडी कार्यालय का घेराव करने की योजना थी. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से इस कार्यक्रम को 1 बजे के करीब आयोजित किया गया. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ईडी ऑफिस तक नहीं जाने दिया और हरियाणा कांग्रेस के कार्यालय की कुछ दूरी पर ही सभी को रोक लिया.
मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग व केंद्र की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का रोष मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एंजेसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकार के खिलाफ उठने वाली विरोध की आवाजों को दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्थाओं की विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़ कर रही है.