ETV Bharat / city

हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव, चुने गये 195 डेलिगेट्स - हरियाणा कांग्रेस डेलिगेट्स की सूची

चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक (Haryana Congress Meeting in Chandigarh हुई. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुई. बैठक में हरियाणा कांग्रेस ने राहुल गांधी को अगला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया.

हरियाणा कांग्रेस डेलिगेट्स की बैठक
हरियाणा कांग्रेस डेलिगेट्स की बैठक
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की मीटिंग में डेलीगेट्स (Haryana Congress Delegates meeting) की लिस्ट पर भी हुई चर्चा की गई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 195 डेलीगेट्स चुने हैं. कांग्रेस की स्टेट बॉडी का चुनाव भी इसके साथ ही संपन्न हो गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस संगठन की लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी. कांग्रेस की ये बैठक पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई.

राजनीतिक गरियारों में चर्चा है कि 195 डेलिगेट्स की सूची में ज्यादातर नाम पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के हैं. जिसको लेकर इस बैठक से पहले ही विरोध शुरू हो गया था. पहले ये मीटिंग 19 सितंबर को होनी थी लेकिन बाद में एक दिन टाल दी गई. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला ने भी विरोध के सुर उठाये थे.

हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और सैलजा समेत कुछ नेताओं ने रविवार को पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को शिकायत दर्ज करवाई थी. इन सभी ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि रविवार को सभी नेता मधुसूदन मिस्त्री से कांग्रेस मुख्यालय (Haryana Congress meeting) में मिले थे. इन सभी की शिकायत यह थी कि हरियाणा से आने वाले जो पीसीसी सदस्य और डेलिगेट्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग करेंगे, उनमें ज्यादातर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक शामिल हैं, राज्य के अन्य नेताओं की अनदेखी हुई है.

हरियाणा कांग्रेस डेलिगेट्स की बैठक
हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव, चुने गये 195 डेलिगेट्स

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री हैं. इन सभी नेताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. देश के कई राज्यों के पीसीसी प्रमुखों ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू हो रहा है. चर्चा ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शशि थरूर नामांकन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस की बैठक से पहले घमासान जारी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ नेताओं की तनातनी शुरू

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की मीटिंग में डेलीगेट्स (Haryana Congress Delegates meeting) की लिस्ट पर भी हुई चर्चा की गई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 195 डेलीगेट्स चुने हैं. कांग्रेस की स्टेट बॉडी का चुनाव भी इसके साथ ही संपन्न हो गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस संगठन की लिस्ट भी जारी कर दी जायेगी. कांग्रेस की ये बैठक पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई.

राजनीतिक गरियारों में चर्चा है कि 195 डेलिगेट्स की सूची में ज्यादातर नाम पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों के हैं. जिसको लेकर इस बैठक से पहले ही विरोध शुरू हो गया था. पहले ये मीटिंग 19 सितंबर को होनी थी लेकिन बाद में एक दिन टाल दी गई. हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला ने भी विरोध के सुर उठाये थे.

हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और सैलजा समेत कुछ नेताओं ने रविवार को पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को शिकायत दर्ज करवाई थी. इन सभी ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि रविवार को सभी नेता मधुसूदन मिस्त्री से कांग्रेस मुख्यालय (Haryana Congress meeting) में मिले थे. इन सभी की शिकायत यह थी कि हरियाणा से आने वाले जो पीसीसी सदस्य और डेलिगेट्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग करेंगे, उनमें ज्यादातर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक शामिल हैं, राज्य के अन्य नेताओं की अनदेखी हुई है.

हरियाणा कांग्रेस डेलिगेट्स की बैठक
हरियाणा कांग्रेस ने पारित किया राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव, चुने गये 195 डेलिगेट्स

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के मुखिया मधुसूदन मिस्त्री हैं. इन सभी नेताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. देश के कई राज्यों के पीसीसी प्रमुखों ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू हो रहा है. चर्चा ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शशि थरूर नामांकन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस की बैठक से पहले घमासान जारी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ नेताओं की तनातनी शुरू

Last Updated : Sep 20, 2022, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.