ETV Bharat / city

हरियाणा के मुख्य सचिव ने ली कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:20 AM IST

सर्दी के मौसम में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने की संभावना के चलते हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ ‌वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने, टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश दिए.

Haryana Chief Secretary holds review meeting regarding corona virus
हरियाणा के मुख्य सचिव ने ली कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक

चंडीगढ़: स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सर्दी के मौसम में कोरोना मामलों में वृद्धि होने की संभावना के चलते हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करने, टेस्टिंग में वृद्धि करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने के अधिकार पटवारी और ग्राम सचिवों को दिए जाएं. विजय वर्धन ने ‌वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.

मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश ‌देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिले के सीएमओ को निर्देश जारी करें कि जब भी कोविड-19 पॉजीटिव मरीज को होम आइसोलेशन की सलाह दी. उस समय उन्हें कोविड किट के साथ पल्स ऑक्सीमीटर अवश्य दिया जाए. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने की प्रक्रिया को सख्ती से अमल में लाया जाए.

विजय वर्धन ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ नहीं हो इसके आवश्यक प्रबंध किए जाएं. ‌यदि संभव हो तो बाजार से थोड़ा दूर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाए. ताकि दुकानों के आगे अधिक भीड़ न हो. उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सभी बैंक्वेट हॉल, होटल, फार्म हाउस संचालकों को समझाया जाए कि वो अपने परिसरों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें. मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

विजय वर्धन ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय सावधान और सतर्क रहना है. इसके लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि लोग इस संकट के समय की गंभीरता को समझें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.विजय वर्धन ने कहा कि कोविड के लिए 35 प्रतिशत रैपिड एंटीजन टेस्ट और 65 प्रतिशत आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएं. साथ ही पॉजीटिव मरीज के मिलने पर 72 घंटे के अंदर उसके संपर्क में आने वाले लोगों की सूचना एकत्र कर. उन सभी की ट्रेसिंग की जाए.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

इस दौरान गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि त्यौहरों को देखते हुए सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय आईईसी अभियान लागू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में होम आईशोलेशन का अनुपात 72 प्रतिशत है और रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत है.इस दौरान बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के ‌अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अशोक कुमार मीणा, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

चंडीगढ़: स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सर्दी के मौसम में कोरोना मामलों में वृद्धि होने की संभावना के चलते हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करने, टेस्टिंग में वृद्धि करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने के अधिकार पटवारी और ग्राम सचिवों को दिए जाएं. विजय वर्धन ने ‌वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.

मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश ‌देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिले के सीएमओ को निर्देश जारी करें कि जब भी कोविड-19 पॉजीटिव मरीज को होम आइसोलेशन की सलाह दी. उस समय उन्हें कोविड किट के साथ पल्स ऑक्सीमीटर अवश्य दिया जाए. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने की प्रक्रिया को सख्ती से अमल में लाया जाए.

विजय वर्धन ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ नहीं हो इसके आवश्यक प्रबंध किए जाएं. ‌यदि संभव हो तो बाजार से थोड़ा दूर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाए. ताकि दुकानों के आगे अधिक भीड़ न हो. उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सभी बैंक्वेट हॉल, होटल, फार्म हाउस संचालकों को समझाया जाए कि वो अपने परिसरों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें. मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.

विजय वर्धन ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय सावधान और सतर्क रहना है. इसके लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि लोग इस संकट के समय की गंभीरता को समझें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.विजय वर्धन ने कहा कि कोविड के लिए 35 प्रतिशत रैपिड एंटीजन टेस्ट और 65 प्रतिशत आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएं. साथ ही पॉजीटिव मरीज के मिलने पर 72 घंटे के अंदर उसके संपर्क में आने वाले लोगों की सूचना एकत्र कर. उन सभी की ट्रेसिंग की जाए.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

इस दौरान गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि त्यौहरों को देखते हुए सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय आईईसी अभियान लागू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में होम आईशोलेशन का अनुपात 72 प्रतिशत है और रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत है.इस दौरान बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के ‌अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अशोक कुमार मीणा, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.