ETV Bharat / city

Haryana assembly Monsoon Session 2022: 8 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र - Haryana Vidhan Sabha Monsoon Session News

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (Haryana assembly Monsoon Session 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार मानसून सत्र 8 अगस्त से शुरू होगा. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र की तारीखों पर मुहर लगी.

Haryana assembly Monsoon Session 2022
Haryana assembly Monsoon Session 2022
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana assembly Monsoon Session 2022) 8 अगस्त से शुरू होगा. 8 अगस्त को 2 बजे से सत्र की शुरूआत होगी. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र की तारीख का फैसला हुआ. कैबिनट मीटिंग में 11 एजेंडों पर चर्चा हुई. कैबिनेट में बड़ा फैसला करते हुे स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के तौर पर 2000 रिटायर्ड आर्मी के जवानों को नियुक्त करने का फैसला भी किया गया. इसकी जानकारी हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान दी.

संदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 11 एजेंडे रखे गए. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि भी तय की गई. सत्र की अवधि का निर्णय हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी. सत्र के संबंध में अनुशंसा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेज दी जाएगी.

8 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

खेल मंत्री ने बताया कि कैबिनेट के मुख्य एजेंडों में हरियाणा पुलिस में 2 हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की भर्ती का था. इसके तहत भूतपूर्व सैनिकों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल आदि के जवानों को भर्ती किया जाएगा. कैबिनेट ने इनकी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी. विधानसभा में विधायकों के सामने टैबलेट की स्क्रीन नजर आएगी. इसे अपनाने में शुरुआत में झिझक जरुर होगी लेकिन धीरे-धीरे प्रयास करेंगे तो इसमें पारंगत होंगे. उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी. यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी. इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे.

ये भी पढ़ें- E Vidhansabha Haryana: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही होगी पेपरलेस, मानसून सत्र से दिखेगी ई-विधानसभा की झलक

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana assembly Monsoon Session 2022) 8 अगस्त से शुरू होगा. 8 अगस्त को 2 बजे से सत्र की शुरूआत होगी. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र की तारीख का फैसला हुआ. कैबिनट मीटिंग में 11 एजेंडों पर चर्चा हुई. कैबिनेट में बड़ा फैसला करते हुे स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के तौर पर 2000 रिटायर्ड आर्मी के जवानों को नियुक्त करने का फैसला भी किया गया. इसकी जानकारी हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान दी.

संदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 11 एजेंडे रखे गए. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि भी तय की गई. सत्र की अवधि का निर्णय हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी. सत्र के संबंध में अनुशंसा हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेज दी जाएगी.

8 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

खेल मंत्री ने बताया कि कैबिनेट के मुख्य एजेंडों में हरियाणा पुलिस में 2 हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की भर्ती का था. इसके तहत भूतपूर्व सैनिकों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल आदि के जवानों को भर्ती किया जाएगा. कैबिनेट ने इनकी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में ई-विधानसभा की झलक देखने को मिलेगी. विधानसभा में विधायकों के सामने टैबलेट की स्क्रीन नजर आएगी. इसे अपनाने में शुरुआत में झिझक जरुर होगी लेकिन धीरे-धीरे प्रयास करेंगे तो इसमें पारंगत होंगे. उन्होंने कहा कि ई-विधानसभा पर्यावरण के नाते से भी उपयोगी साबित होगी. यह व्यवस्था विधानसभा को पेपरलैस बनाएगी. इससे कागज की बचत होगी और पेड़ बचाए जा सकेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे.

ये भी पढ़ें- E Vidhansabha Haryana: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही होगी पेपरलेस, मानसून सत्र से दिखेगी ई-विधानसभा की झलक

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.