चंडीगढ़: हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) को लेकर तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों के बीच बैठकों का दौर अब तेज हो गया है. वहीं आदमपुर उप चुनाव को लेकर जेजपी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है. जेजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक (JJP Parliamentary Board meeting) आज होनी है. इस बैठक का आयोजन अजय चौटाला की अध्यक्षता में की जाएगी. आदमपुर उपचुनाव में जेजीपी की बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव (Adampur by election) कराए जाने हैं. वहीं, 6 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने हरियाणा आदमपुर चुनाव की तारीख का ऐलान भी कर दिया था. 3 नवंबर को मंडी आदमपुर में उपचुनाव होगा. 6 नवंबर को वोटों गिनती की जाएगी.
इस वजह से आदमपुर में हो रहा उपचुनाव: बता दें कि आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था और 4 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी. उनके इस्तीफे के बाद खाली आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना था, जिसको लेकर घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना