चंडीगढ़: यूटी प्रशासन की ओर से लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान मुहैया करवाने के मकसद से चंडीगढ़ में ग्रॉसरी स्टोर्स को खुलवाने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद प्रशासन के इस फैसले की आलोचना होने लगी थी.
साथ ही इस फैसले के बाद लोग लाइन लगाकर बाहर सामान लेने भी पहुंच रहे थे. सामान लेने के लिए कुछ नियम बनाए थे, जिन्हें लोग सही तरीके से नहीं मान रहे हैं इसलिए प्रशासन इस फैसले को वापस लेने पर विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा-दिल्ली में फंसे प्रवासियों की मदद करेगा बिहार भवन में बना कंट्रोल रूम
चंडीगढ़ प्रशासन ने ग्रॉसरी स्टोर्स खोलने के कुछ नियम भी तय किए थे, जैसे किसी भी ग्रॉसरी स्टोर पर लोगों की भीड़ जमा नहीं होगी, लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े होंगे और कोई भी व्यक्ति अपने वाहन में सामान लेने के लिए नहीं आएगा. हर व्यक्ति को पैदल ही सामान लेने के लिए आना होगा. लेकिन लोग इन्हें सही तरीके से नहीं मान रहे हैं.
बता दें कि, बहुत सी दुकानों के बाहर लोग लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन उनके बीच की दूरी बेहद कम है. साथ ही बहुत से लोग अपने वाहनों को लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं.
दरअसल, प्रशासन ने ये फैसला किया था कि शनिवार से चंडीगढ़ के ग्रॉसरी स्टोर्स को खोला जाएगा. जिससे लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें, लेकिन अब इस फैसले पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में ग्रॉसरी स्टोर्स को खोलने के फैसले को वापस लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश जा रहे मजदूरों की प्रशासन ने की मदद, बच्चों की सुरक्षा का दिया भरोसा