ETV Bharat / city

हरियाणा में 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे: बिजली मंत्री - हरियाणा किसानों को देंगे ट्यूबवेल कनेक्शन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली विभाग की रिव्यु मीटिंग भी ली. बैठक में फैसला लिया गया है कि 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसकी जानकारी दी.

4 thousand farmers will get tubewell connections in haryana
रणजीत सिंह चौटाला, कैबिनेट मंत्री हरियाणा
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली विभाग की बैठक ली. बैठक के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसकी जानकारी दी.

रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने का फैसला किया गया है. 4 हजार 5 स्टार मोटर उपलब्ध हैं. उनको तुरंत किसानों को दिया जाएगा. रणजीत सिंह ने कहा कि करीब 12 हजार किसानों ने पैसे जमा करवा रखे थे. इनमें से 15 जून तक 4 हजार को कनेक्शन दे रहे हैं. बाकी के कनेक्शन मोटर आने पर दे दिए जाएंगे. बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों के मामले में कोई अनदेखी सरकार नहीं करेगी.

हरियाणा में 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे: बिजली मंत्री

बिजली बिल की शिकायत पर बोले रणजीत चौटाला

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना के चलते घरों में जाकर रीडिंग नहीं ली गई और एवरेज बेस बिल लिए गए थे. इस मामले में कई ज्यादा बिल लेने की शिकायत थी. इसलिए जिनके बिल ज्यादा लिए गए हैं, उनके पैसे अगले बिल में एडजस्ट किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत उपभोक्ता को अगर है तो टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत करवा सकते हैं. उन्होंने जानकारी दी कि सरचार्ज किसी तरह का लॉकडाउन में नहीं लगेगा और ना ही कोई कनेक्शन कटेगा. ये फैसला भी हुआ है.

6 सप्ताह के लिए बढ़ाई पैरोल

बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते कैदियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कमेटी बनाकर राहत दी गई है. सरकार द्वारा पिछले दिनों 6 हजार कैदियों को पैरोल दी गई थी. अब उनकी पैरोल का समय अगले 6 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. इसलिए सभी कैदी 12 सप्ताह के पैरोल के बाद ही वापस जेलों में आएंगे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में फिर प्रवासी मजदूर और पुलिस आमने-सामने, एनएच 73ए पर लगाया जाम

चंडीगढ़: हरियाणा में 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली विभाग की बैठक ली. बैठक के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इसकी जानकारी दी.

रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने का फैसला किया गया है. 4 हजार 5 स्टार मोटर उपलब्ध हैं. उनको तुरंत किसानों को दिया जाएगा. रणजीत सिंह ने कहा कि करीब 12 हजार किसानों ने पैसे जमा करवा रखे थे. इनमें से 15 जून तक 4 हजार को कनेक्शन दे रहे हैं. बाकी के कनेक्शन मोटर आने पर दे दिए जाएंगे. बिजली मंत्री ने कहा कि किसानों के मामले में कोई अनदेखी सरकार नहीं करेगी.

हरियाणा में 4 हजार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे: बिजली मंत्री

बिजली बिल की शिकायत पर बोले रणजीत चौटाला

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना के चलते घरों में जाकर रीडिंग नहीं ली गई और एवरेज बेस बिल लिए गए थे. इस मामले में कई ज्यादा बिल लेने की शिकायत थी. इसलिए जिनके बिल ज्यादा लिए गए हैं, उनके पैसे अगले बिल में एडजस्ट किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत उपभोक्ता को अगर है तो टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत करवा सकते हैं. उन्होंने जानकारी दी कि सरचार्ज किसी तरह का लॉकडाउन में नहीं लगेगा और ना ही कोई कनेक्शन कटेगा. ये फैसला भी हुआ है.

6 सप्ताह के लिए बढ़ाई पैरोल

बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते कैदियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कमेटी बनाकर राहत दी गई है. सरकार द्वारा पिछले दिनों 6 हजार कैदियों को पैरोल दी गई थी. अब उनकी पैरोल का समय अगले 6 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. इसलिए सभी कैदी 12 सप्ताह के पैरोल के बाद ही वापस जेलों में आएंगे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में फिर प्रवासी मजदूर और पुलिस आमने-सामने, एनएच 73ए पर लगाया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.