चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला (Former Haryana CM Om Prakash Chautala) सोमवार, 22 अगस्त से हरियाणा के विभिन्न हलकों के गावों में कार्यकर्ता जनसम्पर्क की शुरुआत करेंगे. इस दौरान इनेलो सुप्रीमो प्रत्येक हलके के कम से कम 10 गावों का दौरा करेंगे और गांवों की चौपाल में जाकर लोगों से रू-ब-रू होंगे और उनसे सीधा संवाद (Om Prakash Chautala public relations campaign) करेंगे.
इनेलो पार्टी के कार्यकताओं की लंबे समय से यह मांग थी कि इनेलो सुप्रीमो गांव-गांव जाकर लोगों से मिलें और उनकी समस्याओं को सुनें. आज भाजपा गठबंधन सरकार की कार्य प्रणाली से प्रदेश की जनता बुरी तरह से त्रस्त है और विकल्प के रूप में इनेलो की तरफ आस लगाए हुए है. इनेलो सुप्रीमो जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सरकार को गांव तक ले जाने का काम किया था.
ओम प्रकाश चौटाला का जनसंपर्क अभियान: उसके बाद विपक्ष में रहते हुए भी उनकी सोच रही है कि गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनें और सरकार की नाकामियों को उजागर करें. इस दौरान इनेलो सुप्रीमो स्वर्गीय जननायक चौधरी देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली सम्मान दिवस रैली का न्योता देंगे.
ओम प्रकाश चौटाला इस दिन से करेंगे अभियान की शुरुआत: इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के गावों का दौरा 22 अगस्त को पंचकूला से शुरू होगा. उसके बाद 23 अगस्त को कालका, 24 अगस्त को अम्बाला सिटी, 25 अगस्त को नारायणगढ़, 26 अगस्त को अम्बाला कैंट, 27 अगस्त को मुलाना, 28 अगस्त को सढौरा, 29 अगस्त को जगाधरी, 39 अगस्त को यमुनानगर और 31 अगस्त को रादौर का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदला, नया नाम होगा शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट