ETV Bharat / city

चंडीगढ़ के फुटबॉलर संदेश झिंगन को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:44 PM IST

चंडीगढ़ के फुटबॉलर संदेश झिंगन को खेल दिवस पर अर्जुन अवार्ड मिलेगा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से संदेश झिंगन का नाम प्रस्तावित किया था.

footballer sandesh jhingan will get the arjuna-award
footballer sandesh jhingan will get the arjuna-award

चंडीगढ़: खेल पुरस्कार 2020 की सूची में चंडीगढ़ शहर के फुटबॉलर संदेश झिंगन का भी नाम है. खेल दिवस पर संदेश झिंगन को अर्जुन अवार्ड मिलेगा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से संदेश झिंगन का नाम प्रस्तावित किया था.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से भारतीय फुटबाल टीम का हिस्सा रहे झिंगन ने कई अहम मैचों में भारत को जीत दिलाई है. संदेश झिंगन को वर्तमान समय का बेस्ट भारतीय सेंटर-बैक माना जाता है.

भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन चंडीगढ़ से ही हैं. सेंट स्टीफंस एकेडमी से फुटबॉल के गुर सिखने वाले संदेश झिंगन कई इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में नेशनल टीम की कमान संभाल चुके हैं. झिंगन शानदार फुटबॉलर हैं और उनकी मदद से चंडीगढ़ की अंडर-19 टीम ने बीसी राय ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद वो इंडिया की अंडर-23 टीम के सदस्य रहे.

ये भी पढ़ें- बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे

इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा झिंगन कई प्रतिष्ठित क्लब्स की तरफ से भी खेल चुके हैं. झिंगन साल 2011 में युनाइटिड सिक्किम की तरफ से खेले, साल 2013-14 के सीजन में वो मुंबई एफसी, साल 2014 में वो केरल ब्लास्टर्स की तरफ से, साल 2015 में वो स्पोर्टिंग गोवा की तरफ से, साल 2016 में वो डीएसके शिवाजियन की तरफ से और साल 2017 से बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेल रहे हैं. मौजूदा समय में वो केरला ब्लास्टर्स की तरफ से खेल रहे हैं.

चंडीगढ़: खेल पुरस्कार 2020 की सूची में चंडीगढ़ शहर के फुटबॉलर संदेश झिंगन का भी नाम है. खेल दिवस पर संदेश झिंगन को अर्जुन अवार्ड मिलेगा. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से संदेश झिंगन का नाम प्रस्तावित किया था.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से भारतीय फुटबाल टीम का हिस्सा रहे झिंगन ने कई अहम मैचों में भारत को जीत दिलाई है. संदेश झिंगन को वर्तमान समय का बेस्ट भारतीय सेंटर-बैक माना जाता है.

भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन चंडीगढ़ से ही हैं. सेंट स्टीफंस एकेडमी से फुटबॉल के गुर सिखने वाले संदेश झिंगन कई इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में नेशनल टीम की कमान संभाल चुके हैं. झिंगन शानदार फुटबॉलर हैं और उनकी मदद से चंडीगढ़ की अंडर-19 टीम ने बीसी राय ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद वो इंडिया की अंडर-23 टीम के सदस्य रहे.

ये भी पढ़ें- बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे

इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा झिंगन कई प्रतिष्ठित क्लब्स की तरफ से भी खेल चुके हैं. झिंगन साल 2011 में युनाइटिड सिक्किम की तरफ से खेले, साल 2013-14 के सीजन में वो मुंबई एफसी, साल 2014 में वो केरल ब्लास्टर्स की तरफ से, साल 2015 में वो स्पोर्टिंग गोवा की तरफ से, साल 2016 में वो डीएसके शिवाजियन की तरफ से और साल 2017 से बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेल रहे हैं. मौजूदा समय में वो केरला ब्लास्टर्स की तरफ से खेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.