चंडीगढ़: शहर में एक बार फिर से गोली चलने का मामला सामने आया है. ताजा मामला सेक्टर-25 का है, जहां गोली लगने से युवक घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झगड़ा सुलझाने आए युवक को गोली मारी
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-25 में घर में बैठे दो युवकों में हुई बहसबाजी एक बड़ी घटना में तब्दील हो गई. दोनों युवक में बहसबाजी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों झगड़ पड़े. तभी तीसरा युवक इन्हें अलग करने की कवायद करने लगा जो कि उसे भारी पड़ गया.
लड़ रहे दोनों युवकों में से एक ने देसी कट्टे से उसके गोली मार दी. गोली युवक के जांघ में लगी, जो कि आरपार हो गई. लहूलुहान हालत में युवक जमीन पर गिर गया. ये घटना देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
आरोपी फरार
गोली चलाने वाला मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लहूलुहान हालत में पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया. जिसके गोली लगी है उसकी पहचान प्रवीण सेक्टर-38 निवासी के रूप में हुई है.
जिसने गोली मारी है उसकी पहचान विजय के रूप में हुई है. आरोपी विजय और एक सूरज नाम का युवक आपस में लड़ रहे थे. फिलहाल घायल प्रवीण की बहन के बयानों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने फरार आरोपी विजय की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: महिला ने होटल संचालक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश