चंडीगढ़ : प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. वहीं चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के भय के चलते तमाम पर्यटन स्थल खाली देखने को मिल रहें हैं. जहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटकों के पहुँचने से चहल पहल देखने को मिलती थी. वहीं अब चंडीगढ़ की सुखना लेक, रोज गर्डन में कोरोना वायरस के चलते सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.
चंडीगढ़ में आम दिनों में नजर आने वाली वाहनों की भीड़ भाड़ भी पहले के मुकाबले काफी कम नजर आने लगी है. कोरोना वायरस के डर से लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है.
कोरोना वायरस के चलते चंडीगढ़ की थमी रफ्तार
चंडीगढ़ में अमूमन स्थानीय इलाकों और देश विदेश से आने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. लेकिन चंडीगढ़ में लगातार बढ़ते मामलों को लेकर लोगों ने सावधान हो गए हैं. लोगो ने एतियातन भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना छोड़ दिया है.
ये खबर भी पढ़िेए : कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा कितना है तैयार? देखिए रिपोर्ट
वहीं देश में लगातार तेज गति से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से 22 मार्च को सुबह 7:00 से रात के 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. जिस्से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाई जा सके.
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में फिलहाल कोरोना के 5 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना से बचने के लिए लोग भीड़भाड़ वाली जगहों से बचते नजर आ रहें हैं.