किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार पिछले दो दिन से काफी सख्त नजर आई है. हर जिल में किसानों को रोकने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन किसान पुलिस की सारी तैयारियों को धता बताते हुए, बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की है.
LIVE: करनाल से निकलकर किसान दिल्ली की ओर कर रहे हैं कूच, दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर ही रोकने के लिए तैयार - हरियाणा किसान प्रदर्शन कृषि कानून
19:30 November 26
दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार
18:41 November 26
रणदीप सुरजेवाला ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसानों के साथ अतंकियों जैसा बर्ताव देशभक्ति नहीं गद्दारी है.
18:41 November 26
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को 3 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया है.
17:36 November 26
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसानों से की अपील
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार और किसान दोनों शांति बनाए रखें.
17:35 November 26
किरण चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.
16:10 November 26
जींद में किसानों और पुलिस के बीच झड़प
जींद में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है जिसमें कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई है.
15:52 November 26
पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सोनीपत में हाइवे ही खोद दिया
किसान बैरिकेड तोड़कर और तमाम पुलिस घेरे को धता बताते हुए लगातार दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं, अब पुलिस ने सोनीपत में किसानों को रोकने के लिए हाइवे ही खोद दिया है.
15:40 November 26
पंजाब के सीएम को हरियाणा के सीएम का जवाब
किसान आंदोलन पर राजनीति भी खूब हो रही है, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि हरियाणा सरकार किसानों को क्यों रोक रही है, बल का प्रयोग क्यों कर रही है अब उसका जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा था एक बार फिर कह रहा हूं कि अगर इससे एमएसपी खत्म हुई तो राजनीति छोड़ दूंगा आप राजनीति करना बंद कीजिए.
15:20 November 26
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली के लिए निकले
अंबाला के सद्दोपुर बॉर्डर यानी दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंजाब के किसानों को रोकने के लिए अंबाला पुलिस प्रशासन द्वारा बाकायदा बैरिकेडिंग, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन लंबे संघर्ष के बाद यहां से भी किसानों का काफिला दिल्ली के लिए निकल पड़ा.
15:09 November 26
करनाल से भी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े किसान
पुलिस और सरकार की तमाम तैयारियों को धता बताते हुए किसान करनाल से थ्री लेयर वाली सुरक्षा को भेदते हुए आगे बढ़ गए हैं, अब पानीपत में पुलिस से उनका सामना होगा.
14:14 November 26
कैथल में किसानों का पुलिस पर पथराव, प्रशासन की गाड़ियों में की तोड़फोड़
कैथल में किसानों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला.
किसानों ने पुलिस प्रशासन की गाड़ियों पर तोड़फोड़ की.
उग्र किसानों ने पुलिस पर पत्थराव भी किया.
कैथल में किसानों के काफिले ने दिल्ली ओर कूच किया.
14:04 November 26
प्रदर्शन कर रहे किसान, करनाल में बैरिकेडिंग तोड़ आगे बड़े
करनाल में किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बड़ गए हैं.
13:09 November 26
कैथल में भी किसानों पर वॉटर कैनन का प्रयोग
अंबाला के बाद अब कैथल में भी किसानों पर वॉटर कैनन का प्रयोग किया जा रहा है.
12:51 November 26
गुरुग्राम में लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम
गुरुग्राम-सरहौल बॉर्डर पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम.
पुलिस बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है.
12:38 November 26
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई.
12:09 November 26
शंभू बॉर्डर पर ड्रोन कैमरों से किसानों पर नजर
शंभू बॉर्डर पर ड्रोन कैमरों की सहायता से किसानों की तादाद का अंदाजा लगाया जा रहा है.
11:59 November 26
बैरिकेटस हटाकर शंभू बॉर्डर से अंबाला में दाखिल हुए किसान
शंभू बॉर्डर से बैरिकेडस हटाकर किसान अंबाला में दाखिल हो चुके हैं.
किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडस लगाए गए थे.जिन्हें किसानों द्वारा हटा दिया गया.
11:51 November 26
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस पर पत्थर फेंके
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंके गए.
वहीं पुलिस द्वारा लगातार किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.
11:32 November 26
किसान प्रदर्शन के चलते रोहतक-झज्जर सीमा सील
किसानों के विरोध चलते रोहतक-झज्जर सीमा को सील कर दिया गया है.
रोहतक -झज्जर सीमा पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
10:59 November 26
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेडिंग, अंबाला में की एंट्री
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेडिंग को उखाड़कर फेंक दिया. जिसके बाद किसान अब अंबाला में दाखिल हो चुके हैं.
10:37 November 26
करनाल की ओर निकला किसानों का काफिला
अभी-अभी किसानों का काफिला करनाल की ओर निकल चुका है.
कई गाड़ियों और ट्रैक्टरों में भरकर किसान करनाल की ओर कूच कर रहे हैं.
10:19 November 26
10 मिनट बाद समाना बाहु निकलेंगे किसान- गुरनाम चढूनी
10 मिनट बाद समाना बाहु से किसानों का काफिला दिल्ली की ओर कूच करेगा- गुरनाम चढूनी
गुरनाम चढूनी ने किसानों से कहा कि बेरिकेडिंग शांति पूर्ण तरीके से तोड़े.
बेरिकेडिंग अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी की गई थी- गुरनाम चढूनी
09:29 November 26
दिल्ली-हरियाणा सिंघू बॉर्डर पर ड्रोन से नजर
दिल्ली-हरियाणा सीमा के सिंघू बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
यहां पर पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गई है.
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
09:22 November 26
करनाल कर्ण झील के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए करनाल में कर्ण झील के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
09:17 November 26
किसानों आंदोलन: दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
06:56 November 26
कृषि कानूनों के विरोध में जुटे कई राज्यों के किसान
आज किसानों का महाआंदोलन है. सरकार की मनाही के बाद भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बुधवार को हरियाणा-पंजाब के किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को पार करते हुए अंबाला के बाद कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल पहुंच चुके हैं. आज यहां से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
19:30 November 26
दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा सरकार पिछले दो दिन से काफी सख्त नजर आई है. हर जिल में किसानों को रोकने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन किसान पुलिस की सारी तैयारियों को धता बताते हुए, बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की है.
18:41 November 26
रणदीप सुरजेवाला ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसानों के साथ अतंकियों जैसा बर्ताव देशभक्ति नहीं गद्दारी है.
18:41 November 26
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों को 3 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया है.
17:36 November 26
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसानों से की अपील
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार और किसान दोनों शांति बनाए रखें.
17:35 November 26
किरण चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.
16:10 November 26
जींद में किसानों और पुलिस के बीच झड़प
जींद में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है जिसमें कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई है.
15:52 November 26
पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सोनीपत में हाइवे ही खोद दिया
किसान बैरिकेड तोड़कर और तमाम पुलिस घेरे को धता बताते हुए लगातार दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं, अब पुलिस ने सोनीपत में किसानों को रोकने के लिए हाइवे ही खोद दिया है.
15:40 November 26
पंजाब के सीएम को हरियाणा के सीएम का जवाब
किसान आंदोलन पर राजनीति भी खूब हो रही है, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि हरियाणा सरकार किसानों को क्यों रोक रही है, बल का प्रयोग क्यों कर रही है अब उसका जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा था एक बार फिर कह रहा हूं कि अगर इससे एमएसपी खत्म हुई तो राजनीति छोड़ दूंगा आप राजनीति करना बंद कीजिए.
15:20 November 26
दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली के लिए निकले
अंबाला के सद्दोपुर बॉर्डर यानी दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंजाब के किसानों को रोकने के लिए अंबाला पुलिस प्रशासन द्वारा बाकायदा बैरिकेडिंग, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन लंबे संघर्ष के बाद यहां से भी किसानों का काफिला दिल्ली के लिए निकल पड़ा.
15:09 November 26
करनाल से भी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े किसान
पुलिस और सरकार की तमाम तैयारियों को धता बताते हुए किसान करनाल से थ्री लेयर वाली सुरक्षा को भेदते हुए आगे बढ़ गए हैं, अब पानीपत में पुलिस से उनका सामना होगा.
14:14 November 26
कैथल में किसानों का पुलिस पर पथराव, प्रशासन की गाड़ियों में की तोड़फोड़
कैथल में किसानों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला.
किसानों ने पुलिस प्रशासन की गाड़ियों पर तोड़फोड़ की.
उग्र किसानों ने पुलिस पर पत्थराव भी किया.
कैथल में किसानों के काफिले ने दिल्ली ओर कूच किया.
14:04 November 26
प्रदर्शन कर रहे किसान, करनाल में बैरिकेडिंग तोड़ आगे बड़े
करनाल में किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बड़ गए हैं.
13:09 November 26
कैथल में भी किसानों पर वॉटर कैनन का प्रयोग
अंबाला के बाद अब कैथल में भी किसानों पर वॉटर कैनन का प्रयोग किया जा रहा है.
12:51 November 26
गुरुग्राम में लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम
गुरुग्राम-सरहौल बॉर्डर पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम.
पुलिस बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है.
12:38 November 26
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई.
12:09 November 26
शंभू बॉर्डर पर ड्रोन कैमरों से किसानों पर नजर
शंभू बॉर्डर पर ड्रोन कैमरों की सहायता से किसानों की तादाद का अंदाजा लगाया जा रहा है.
11:59 November 26
बैरिकेटस हटाकर शंभू बॉर्डर से अंबाला में दाखिल हुए किसान
शंभू बॉर्डर से बैरिकेडस हटाकर किसान अंबाला में दाखिल हो चुके हैं.
किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडस लगाए गए थे.जिन्हें किसानों द्वारा हटा दिया गया.
11:51 November 26
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस पर पत्थर फेंके
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस पर पत्थर फेंके गए.
वहीं पुलिस द्वारा लगातार किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.
11:32 November 26
किसान प्रदर्शन के चलते रोहतक-झज्जर सीमा सील
किसानों के विरोध चलते रोहतक-झज्जर सीमा को सील कर दिया गया है.
रोहतक -झज्जर सीमा पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
10:59 November 26
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेडिंग, अंबाला में की एंट्री
अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेडिंग को उखाड़कर फेंक दिया. जिसके बाद किसान अब अंबाला में दाखिल हो चुके हैं.
10:37 November 26
करनाल की ओर निकला किसानों का काफिला
अभी-अभी किसानों का काफिला करनाल की ओर निकल चुका है.
कई गाड़ियों और ट्रैक्टरों में भरकर किसान करनाल की ओर कूच कर रहे हैं.
10:19 November 26
10 मिनट बाद समाना बाहु निकलेंगे किसान- गुरनाम चढूनी
10 मिनट बाद समाना बाहु से किसानों का काफिला दिल्ली की ओर कूच करेगा- गुरनाम चढूनी
गुरनाम चढूनी ने किसानों से कहा कि बेरिकेडिंग शांति पूर्ण तरीके से तोड़े.
बेरिकेडिंग अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी की गई थी- गुरनाम चढूनी
09:29 November 26
दिल्ली-हरियाणा सिंघू बॉर्डर पर ड्रोन से नजर
दिल्ली-हरियाणा सीमा के सिंघू बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
यहां पर पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गई है.
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
09:22 November 26
करनाल कर्ण झील के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए करनाल में कर्ण झील के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
09:17 November 26
किसानों आंदोलन: दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
06:56 November 26
कृषि कानूनों के विरोध में जुटे कई राज्यों के किसान
आज किसानों का महाआंदोलन है. सरकार की मनाही के बाद भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. बुधवार को हरियाणा-पंजाब के किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को पार करते हुए अंबाला के बाद कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल पहुंच चुके हैं. आज यहां से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.