चंडीगढ़: दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है, वहीं भारत में भी इस वायरस को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं और लगातार सतर्कता बरती जा रही है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा सचिवालय में कई विभागों की तरफ से अपने कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगाने की छूट दी गई है.
कोरोना वायरस के मद्देनजर सचिवालय ने उठाया कदम
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी हरियाणा विधानसभा के कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने की छूट दे दी है. विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि जब तक कोरोना का खौफ समाप्त नहीं हो जाता, तब तक यह आदेश जारी रहेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा में भी कोरोना वायरस को लेकर मुद्दा गूंजा था.
वहीं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ रहा है इसको देखते हुए उन्होंने हरियाणा विधानसभा के कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किए हैं.
इन आदेशों के तहत विधानसभा में कार्यरत कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने की छूट दे दी गई है. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि उनकी तरफ से आदेश दिए गए हैं कि कर्मचारी बायोमैट्रिक अटेंडेंस ना लगाए. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मौजूद विधायकों को हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की सलाह दी थी.
आदेश किए जारी
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अलग-अलग विभागों में आदेश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर उनकी तरफ से भी आज विधानसभा के कर्मचारियों को लेकर ही आदेश जारी किए गए हैं
ये भी जानें-CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी ITI में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक
गौरतलब है कि कोरोना वायरस एक दूसरे को छूने से फैलता है. इस वायरस के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से गुरुग्राम में बुलाया गया पिंकाथन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. बता दें कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस की शुरुआत मनोहर सरकार की तरफ से सभी विभागों के लिए की गई थी.
इस अटेंडेस के जरिए कार्यालय में पहुंचने और छुट्टी के समय को आवश्यक किया गया था. बायोमेट्रिक अटेंडेंस में अंगूठे का इस्तेमाल कर्मचारियों की तरफ से किया जाता है.
दुनिया में बढ़ रहा है आकड़ा
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 3200 को पार कर गया है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है. भारत में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है.