चंडीगढ़: तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. देशभर के विभिन्न राज्यों में आज रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है. सैकड़ों किसानों ने अपने 10 घंटे के भारत बंद के दौरान दिल्ली (Delhi) को हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के कई हिस्सों से जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्गों को बाधित कर दिया है, लेकिन चंडीगढ़ (Chandigarh) में भारत बंद का कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है.
किसानों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) का असर चारों ओर देखने को मिल रहा है. शाम 4 बजे तक किसानों ने भारत बंद रखने का ऐलान किया है. चंडीगढ़ एंटर होने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि चंडीगढ़ के बॉर्डर पर किसानों ने यातायात को बाधित कर रखा है. जिससे ज्यादातर लोग शहर के अंदर दाखिल नहीं हो पा रहे हैं.
वहीं चंडीगढ़ शहर का दिल कहे जाने वाले सेक्टर-17 में बंद का कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया है, हालांकि लोग आज मार्केट में कम ही पहुंचे हैं. लेकिन ज्यादातर दुकानें खुली दिखाई दे रही हैं. सेक्टर-17 की ज्यादातर दुकानें आज भी खुली हुई हैं.
वहीं चंडीगढ़ की पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से सटी सीमाओं पर पुलिस के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गाड़ियों की सघन चेकिंग भी हो रही है. किसान संगठनों ने शहर के अंदर आने वाले ज्यादातर मार्गों को बंद किया हुआ है. जिसकी वजह से लोग चंडीगढ़ शहर के अंदर दाखिल नहीं हो पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत बंद के चलते गुरुग्राम में लगा 'महाजाम', देखें वीडियो