ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताई हरियाणा में ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव की वजह - हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी

चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव को लेकर कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ये तबादले किए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलाया जा रहा है. अब इस प्रकरण पर शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि ये तबादले हर छात्र को शिक्षक और हर शिक्षक को छात्र देने के लिए किए जा रहे हैं. चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा में ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव (Online Teacher Transfer drive in haryana) का कार्य निष्पक्ष और सही तरीके से किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव के दौरान विभाग की ओर से जब रेशनेलाइजेशन किया गया तो पाया कि कुछ स्कूलों में अध्यापक तो है लेकिन छात्र नहीं है जबकि कई स्कूलों में छात्रों की संख्या अच्छी है लेकिन शिक्षक कम है. इसी को देखते हुए विभाग की कोशिश है कि सभी स्कूलों में सभी छात्रों को पूरे अध्यापक मिले. रेशनेलाइजेशन पर जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि कई स्कूल ऐसे हैं जिनमे शिक्षक एक दिन में केवल 2 पीरियड ही पढ़ा पा रहे हैं जबकि वहां छात्रों की संख्या बिल्कुल कम है.

शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि विज्ञान संकाय का भी इन तबादलों में विशेष ध्यान रखा जाए ताकि विज्ञान विषय के छात्रों को भी पर्याप्त संख्या में शिक्षक मिल सके. स्कूलों को बंद करने और पदों को खत्म करने की खबरों को उन्होंने निराधार बताया.

मंत्री ने कहा कि कुछ स्कूल विभाग की ओर से मर्ज किए गए हैं. विभाग द्वारा उन्हीं स्कूलों को मर्ज किया गया है जहां छात्रों की संख्या बिल्कुल ही कम थी. उन स्कूलों को भी 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सबसे नजदीक के स्कूल में ही मर्ज किया गया है. इसके अलावा विभाग किसी स्कूल को ना हीं बंद करने जा रहा है और ना ही शिक्षकों के पदों को खत्म करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन तबादलों के बाद स्कूलों में जो पद रिक्त रह जाएंगे उनके लिए कौशल रोजगार और स्थायी तरीके से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलाया जा रहा है. अब इस प्रकरण पर शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि ये तबादले हर छात्र को शिक्षक और हर शिक्षक को छात्र देने के लिए किए जा रहे हैं. चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा में ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव (Online Teacher Transfer drive in haryana) का कार्य निष्पक्ष और सही तरीके से किया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव के दौरान विभाग की ओर से जब रेशनेलाइजेशन किया गया तो पाया कि कुछ स्कूलों में अध्यापक तो है लेकिन छात्र नहीं है जबकि कई स्कूलों में छात्रों की संख्या अच्छी है लेकिन शिक्षक कम है. इसी को देखते हुए विभाग की कोशिश है कि सभी स्कूलों में सभी छात्रों को पूरे अध्यापक मिले. रेशनेलाइजेशन पर जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि कई स्कूल ऐसे हैं जिनमे शिक्षक एक दिन में केवल 2 पीरियड ही पढ़ा पा रहे हैं जबकि वहां छात्रों की संख्या बिल्कुल कम है.

शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की कोशिश है कि विज्ञान संकाय का भी इन तबादलों में विशेष ध्यान रखा जाए ताकि विज्ञान विषय के छात्रों को भी पर्याप्त संख्या में शिक्षक मिल सके. स्कूलों को बंद करने और पदों को खत्म करने की खबरों को उन्होंने निराधार बताया.

मंत्री ने कहा कि कुछ स्कूल विभाग की ओर से मर्ज किए गए हैं. विभाग द्वारा उन्हीं स्कूलों को मर्ज किया गया है जहां छात्रों की संख्या बिल्कुल ही कम थी. उन स्कूलों को भी 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सबसे नजदीक के स्कूल में ही मर्ज किया गया है. इसके अलावा विभाग किसी स्कूल को ना हीं बंद करने जा रहा है और ना ही शिक्षकों के पदों को खत्म करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन तबादलों के बाद स्कूलों में जो पद रिक्त रह जाएंगे उनके लिए कौशल रोजगार और स्थायी तरीके से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.